फैक्ट चेक: संजय राउत के हारमोनियम बजाने का वीडियो वायरल, हालिया चुनाव हारने के बाद की नहीं बल्कि सालों पुरानी है क्लिप
- संजय राउत की वीडियो वायरल
- चुनाव नतीजे आने के बाद राउत के हारमोनियम बजाने का दावा
- साल 2020 की है वीडियो
डिजिटल डेस्क, भोपाल। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे का एलान होने के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत का है। क्लिप में वह हारमोनियम बजाते हुए नजर आ रहे हैं। लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि चुनाव हारने के बाद राउत हारमोनियम बता रहे हैं। आपको बता दें कि, वायरल दावा पूरी तरह झूठा है। दरअसल, राउत की पुरानी वीडियो को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जमकर शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल?
'अरे गजब' नामक फेसबुक यूजर ने 25 नवंबर को अपने अकाउंट पर वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- देश की बड़ी दो पार्टियों को फूंक कर आराम से हारमोनियम का आनंद लेते हुए। इस कला का जरा सा भी घमंड नहीं है।
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले क्लिप के स्क्रीनशॉट्स लिए और उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें न्यूज 18 मराठी की वेबसाइट मिली जहां वायरल वीडियो से जुड़ी खबर पब्लिश की गई थी। जिसके मुताबिक, राउत ने अपने घर पर परिवार के सामने हारमोनियम बजाया था। यह न्यूज रिपोर्ट 24 मार्च 2020 को शेयर की गई थी। इससे यह साफ होता है कि हाल में हुई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा के बाद राउत ने हारमोनियम नहीं बजाया।
हमें 'News Express' नामक यूट्यूब चैनल मिला जहां 25 मार्च 2020 को वायरल वीडियो शेयर की गई थी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, राउत ने अपने परिवार के सामने घर पर हारमोनियम बजाया था।