असदुद्दीन ओवैसी के समर्थकों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे? जानिए क्या है खबर की सच्चाई
फर्जी खबर असदुद्दीन ओवैसी के समर्थकों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे? जानिए क्या है खबर की सच्चाई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजस्थान के जयपुर का एक वीडियो जिसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के समर्थक ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को कई सारे मीडिया हाउसेज ने शेयर किया है। साथ ही कई न्यूज़ चैनल ने वीडियो के साथ एक डिस्क्लेमर दिया कि इस वीडियो को पूरी तरह से वेरीफ़ाई नहीं किया जा सका है। इस लिस्ट में कई बड़े मीडिया हाउस शामिल हैं।
वीडियो की सच्चाई
जब हमने फ़ेसबुक पर की-वर्ड्स सर्च किया तो हमें एक वीडियो मिला। इस वीडियो को ध्यान से सुनने के बाद हमे पता चला कि समर्थक ‘ओवैसी साहब ज़िंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद AIMIM कार्यकर्ताओं के मुताबिक ओवैसी साहब एक मस्जिद से नमाज अदा बाहर निकल रहे थे। तभी समर्थक उनको देख कर अपनी खुशी दिखाने के लिए “नारा ए तकबीर, अल्लाहु अकबर” और, “देखो देखो कौन आया? शेर आया शेर” के नारे लगाए और वहा कोई भी आपत्तिजनक नारे नहीं लगाए गए थे.”