No Fake News: लोकसभा चुनाव में हो रहा नकली उंगलियों का उपयोग
No Fake News: लोकसभा चुनाव में हो रहा नकली उंगलियों का उपयोग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों कटी हुई उंगलियों की फोटो काफी वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि ये उंगलियां आर्टिफिशियल हैं और इन्हें चुनाव में फर्जीवाड़े के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। फेसबुक और ट्विटर पर लोग नकली उंगलियों की फोटो काफी शेयर कर रहे हैं।
*Beware*
— Common Man.. (@CommonM94514726) April 11, 2019
Fake fingers being made for casting votes, I don’t know where we are going?@bablusharmabjp @rajnathsingh @narendramodi @MPRakeshSingh pic.twitter.com/Zrdi6O2cVe
लोकसभा चुनाव के लिए ऐसी किसी भी तरह की आर्टिफिशियल उंगलियों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। ये तस्वीर जापान की है। द गार्डियन के एक आर्टिकल के मुताबिक, जापान की डॉक्टर युकाको फुकुशिमा इन उंगलियों को बनाती है। ये नकली उंगलियां उनके काम आती है, जिनकी उंगलियां किसी कारण से कट जाती हैं। वहीं जापान में क्रिमिनल गैंग यजुका के अपराधी भी इस तरह की नकली उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं। इन उंगलियों का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। नकली उंगलियों के इस्तेमाल से एक से अधिक बार वोट डालना मुमकिन नहीं है। चुनावों के वेरीफिकेशन की प्रक्रियां लंबी होती है।
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड हुए एक तस्वीर शेयर करके ट्विट किया था।
दरअसल, कटी उंगलियों की ये तस्वीर पहले भी वायरल हुई है। 2017 के विधानसभा चुनाव के वक्त भी इसी तरह के पोस्ट तेजी से वायरल किए जा रहे थे। इसे अभिषेक मिश्रा ने वायरल किया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था।
फेसबुक पर इसे शिवराम मालवल्ली ने शेयर किया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि, वोट डालने के लिए नकली उंगलियां बनाई जा रही हैं। मुझे नहीं मालूम कि हम कहां जा रहे हैं।