सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट का जानें सच, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अखिलेश ने अपर्णा यादव को विभीषण कहा

फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट का जानें सच, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अखिलेश ने अपर्णा यादव को विभीषण कहा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-24 18:14 GMT
सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट का जानें सच, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अखिलेश ने अपर्णा यादव को विभीषण कहा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के बाद समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने विभीषण कहा है। हालांकि इस ट्वीट की जब पड़ताल की गई तो ये फर्जी पाया गया। 

वायरल ट्वीट वाले स्क्रीनशॉट में लिखा था

BJP को लगता है कि वो हमारी बहू को अपने पाले में लेकर हमे हरा देंगे लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि रावण को विभीषण एक ही बार मरवा सकता है, हर बार  नही। बेशक हम यदुवंशी हैं लेकिन रामायण हमने भी कई बार पढ़ी है। हमारी नाभि में अमृत कहाँ छिपा है ये आज के विभीषण को भी नही पता।

इसमें 19 जनवरी, 2022 भी लिखी है। हालांकि पूरे ट्वीट में कहीं अपर्णा का जिक्र नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि बहू और विभीषण जैसे शब्दों का प्रयोग अपर्णा के लिए ही किया गया है। इस कथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करते हुए एक यूजर्स ने लिखा है कि नफरत नफरत में अखिलेश यादव उर्फ टोंटी ने अपने आपको रावण मान ही लिया! विनाश काले विपरीत बुद्धि। 

कैसे पता लगाई सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल कथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट को लेकर अखिलेश यादव के ट्वीटर हैंडल को खंगालने पर हमने देखा कि 19 जनवरी को अखिलेश के ट्विवटर हैंडल सिर्फ एक ही ट्वीट किया गया था। इसमें अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा था कि सपा सरकार में दी जा रही समाजवादी पेंशन को तीन गुना करने का संकल्प लेते है। वायरल ट्वीट का पड़ताल करने पर सच्चाई सामने आ गई कि यह ट्वीट पूरी तरह से फर्जी है।

 

 

 

Tags:    

Similar News