करौली, राजस्थान की मस्जिद में हिंदुओं ने लहराया भगवा झंडा? क्या है वायरल फोटो का सच
फर्जी खबर करौली, राजस्थान की मस्जिद में हिंदुओं ने लहराया भगवा झंडा? क्या है वायरल फोटो का सच
डिजिटल डेस्क, भोपाल । 2 अप्रैल को हुई राजस्थान के करौली शहर में धार्मिक हिंसा की वजह से अभी तक माहौल तनावपूर्ण है । जिसको लेकर कर्फ्यू की मियाद 7 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। दरअसल हिंदू नव वर्ष के मौके पर एक रैली निकाली जा रही थी। जब ये रैली एक मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही थी, वहां मौजूद कुछ उपद्रवियों ने दर्जनों दुकानें और गाड़ियों को आग लगा दी, साथ ही साथ लोगों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद हिंसा भड़क गई ।
इस घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम के वायरल हो रहा है। जिस को लेकर कहा जा रहा है, कि करौली की जिस मस्जिद से पत्थरबाजी की गई थी, वहां कुछ हिंदुओं ने भगवा झंडा फहरा दिया ।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है, की एक युवक मस्जिद की छत पर भगवा झंडा फहरा रहा है. वही कुछ लोग मस्जिद की सीढ़ियों पर और सड़क पर भगवा झंडे लेकर खड़े हैं और ‘श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में’ के नारे लगा रहे है ।
#राजस्थान#करोली का हिंदू जाग गया
— एल आर मीणा (@LRMEENA91383442) April 5, 2022
मीणा, गुर्जरों सभी हिंदुओं ने मिल कर जिस मस्जिद से फेंके गये पत्थर उसी मस्जिद पर चढ़कर बंजरग दल ने लहराया भगवा।#जय_श्री_राम https://t.co/aUF6OYNG7d pic.twitter.com/hsf0sMbNri
और सच क्या है?
हम आप को बता दें कि वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे सारे दावे गलत हैं। वीडियो राजस्थान का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 2 अप्रैल को एक जुलूस निकाले जाने के दौरान एक युवक मस्जिद पर चढ़कर भगवा झंडा फहराने लगा। इस बात को लेकर पुलिस मे एफआईआर भी दर्ज की थी।