Fake News: क्या पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित है?

Fake News: क्या पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित है?

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-13 11:38 GMT
Fake News: क्या पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित है?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों न्यूज चैनल आजतक का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी और ड्राइवर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। यह दावा फर्जी है और स्क्रीनशॉट को फोटोशॉप से बनाया गया है। स्क्रीनशॉट के साथ न्यूज चैनल का लोगो भी है। फर्जी दावे में यह भी कहा गया है कि इमरान खान की पत्नी  ड्राइवर के संपर्क में आने से संक्रमित हुई हैं। वहीं घर के नौकर में कोरोना के लक्षण है। 

ट्विटर पर बीजेपी के स्टेट युथ विंग के सदस्य गौरव तिवारी ने शेयर किया है।

क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल ग्राफिक फोटोशॉप से तैयार किया गया है। यह आजतक के वास्तविक ग्राफिक से नहीं मिलता है। पड़ताल में हमे आजतक की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इमरान खान की पत्नी को कोरोना संक्रमण की बात हो। 

वहीं ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ऊपर न्यूज चैनल का लोगो और एप के बारे में नीचे दिया गया प्रमोशन धुंधला है। वहीं ब्रेकिंग न्यूज टैग भी अधूरा है। 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सीनेटर फैसल जावेद खान ने भी ट्वीट कर पुष्टि की है कि इमरान खान के कोरोना वायरस संक्रमण की खबर फर्जी है।

निष्कर्ष: यह साफ है कि वायरल ग्राफिक फर्जी है। 

Tags:    

Similar News