शहडोल: खेती की आड़ में चोरी, टेंट सहित भारी मात्रा में सामान बरामद

  • देर शाम तक पुलिस द्वारा तलाशी का कार्य किया जाता रहा।
  • पुलिस को संदेह हुआ कि यही लोग चोरी करते थे।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-25 10:09 GMT

डिजिटल डेस्क,शहडोल। खेती की आड़ में कुछ लोगों द्वारा टेंट सहित आसपास की दुकानों से सामानों की चोरी की जा रही थी। पुलिस की आंखें उस समय खुली रह गईं जब ठीहे से भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद हुए।

यह मामला सोहागपुर थानांतर्गत ग्राम जमुई के पास का है। जमुई स्थित ढाबा के बगल में स्थित पृथ्वीराज पैलेस तथा एक बोरवेल संचालक द्वारा लगातार हो रही चोरी की शिकायत सोहागपुर थाने में दर्ज कराई थी। जिसकी पड़ताल करने थाने की पुलिस गुरुवार को मौके पर पहुंची।

संदेह के आधार पर पैलेस व होटल कुंदन किंग्स बीच शहर के नेमचंद जैन के खेत में बने घर की तलाशी लेनी शुरु की गई। किसी पटेल नामक व्यक्ति व अन्य को खेती के लिए जगह दी गई थी। पुलिस को संदेह हुआ कि यही लोग चोरी करते थे।

उक्त घर व आसपास की तलाशी में भारी मात्रा में टेंट का सामान, पाइप, लोहे की सीढ़ी, होटल के गद्दा, तकिया, कैटरिंग के सामान भारी मात्रा में बरामद हुए। देर शाम तक पुलिस द्वारा तलाशी का कार्य किया जाता रहा। थाना प्रभारी भूपेंद्रमणि पांडेय ने बताया कि सामान बरामदी के साथ फरार आरोपी की तलाश है।

Tags:    

Similar News