सतना: तीन माह बाद गिरफ्त में आया हत्या की कोशिश का आरोपी

  • घटना सामने आने पर धारा 294, 323, 307 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर चौबीस घंटे में मुख्य आरोपी अजहर को पकड़ लिया गया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-05 12:42 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। प्रिंटिंग प्रेस संचालक पर जानलेवा हमले के मामले में तीन माह से फरार चल रहे आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि बीते 6 जून को रोहित पुत्र प्रदीप कुमार जैन 34 वर्ष, निवासी टिकुरिया टोला, जब पुरानी आबकारी के पास अपने प्रिंटिंग प्रेस से कहीं जा रहा था, तब आरोपी अजहर उर्फ प्रिंस हुसैन ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर धारदार हथियार और रॉड से उस पर प्राणघातक हमला कर दिया था।

यह घटना सामने आने पर धारा 294, 323, 307 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर चौबीस घंटे में मुख्य आरोपी अजहर को पकड़ लिया गया, लेकिन अन्य आरोपी फरार हो गए थे।

तीन माह की खोजबीन के बाद दूसरे आरोपी ओमप्रकाश पुत्र नत्थूलाल पटारिया 21 वर्ष, निवासी कंपनी बाग, को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News