Satna News: राज्यपाल ने ग्रामोदय के 26 छात्रों को प्रदान की शोध उपाधि
- राज्यपाल ने ग्रामोदय के 26 छात्रों को प्रदान की शोध उपाधि
- भारतीय मूल्य नानाजी के चिंतन का मूल
Satna News: महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के १२ वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने बुधवार को 26 छात्रों को शोध उपाधि , 32 विद्यार्थियों पदक और 1 विद्यार्थी को नानाजी मेडल मंच से प्रदान किया। इसके अलावा 438 स्नातक एवं 335 स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने भी उपाधियां प्राप्त कीं। इस मौके पर कुलाधिपति ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र-छात्राओं से कहा कि समृद्धि के शिखर पर माता-पिता, समाज और देश को न भूलें। जीवन में कोई ऐसा काम न करें जिससे समाज या राष्ट्र का अहित हो। उन्होंने कहा कि पुरुषार्थ से समृद्धि सभी को मिल सकती है लेकिन समृद्धि के साथ उदारता को भी अपनाएं। अपना शक्ति और समय राष्ट्र और स्व कल्याण में लगाएं। राज्यपाल ने राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख का भी पुण्य स्मरण किया।
भारतीय मूल्य नानाजी के चिंतन का मूल:----
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दीक्षांत उद्बोधन में कहा कि उच्च शिक्षा में भारतीय मूल्य नानाजी के चिंतन का मूल था। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से हमें भारतीयता से अनुप्राणित शिक्षा व्यवस्था दी है। प्रदेश में इसे समग्रता से लागू किया गया है। कुलगुरु प्रो.भरत मिश्रा ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दीक्षांत शपथ दिलाई। संचालन डा.ललित कुमार सिंह ने किया। दीक्षांत शोभायात्रा का नेतृत्व कुल सचिव नीरजा नामदेव ने किया। दीक्षांत समारोह में डा.रमेश चंद्र त्रिपाठी, डा. जय शंकर मिश्र, डा. उमाशंकर मिश्रा, डा.राकेश श्रीवास्तव, डा. उमेश शुक्ला, डा. अभय वर्मा की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। राज्यपाल ने राष्ट्रोदय की थीम पर आधारित ग्राम दर्शन प्रकल्प एवं कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र महर्षि पाराशर भवन का लोकार्पण भी किया।