Satna News: राज्यपाल की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस के 250 जवान
- पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सुरक्षा एवं कारकेड व्यवस्था के प्रभारी होंगे।
- पुलिस महानिरीक्षक डॉ. महेंद्र सिंह सिकरवार की तरफ से दो डीएसपी और 80 जवानों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
Satna News: राज्यपाल मंगु भाई पटेल के दो दिवसीय प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के 250 जवान तैनात किए गए हैं। एसपी आशुतोष गुप्ता ने संपूर्ण इंतजामों की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी देहात विक्रम सिंह को सौंपी है, जिनके साथ एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर, नागौद एसडीओपी विदिता डागर, हेडक्वार्टर डीएसपी वीरेन्द्र बहादुर सिंह को तैनात किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. महेंद्र सिंह सिकरवार की तरफ से दो डीएसपी और 80 जवानों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। कुल 250 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
नियुक्त किए गए 8 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट
राज्यपाल मंगु भाई पटेल के चित्रकूट प्रवास के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर अनुराग वर्मा ने संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे को सौंपी है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता को सुरक्षा एवं कारकेड व्यवस्था के प्रभारी होंगे।
इसी प्रकार 8 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। इनमें मझगवां एसडीएम जितेंद्र वर्मा, नागौद एसडीएम एपी द्विवेदी, तहसीलदार बिरसिंहपुर परमसुख बंसल , प्रभारी तहसीलदार मझगवां सौरभ द्विवेदी, नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला, एवं नायब तहसीलदार बरौंधा सुदामा कोरी , नायब तहसीलदार जैतवारा परमानंद तिवारी एवं चित्रकूट के नायब तहसीलदार चित्रकूट हिमांशु शुक्ला शामिल हैं।