Satna News: अनूपपुर के डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 13 लाख की दो कार भी की गईं जब्त

  • अनूपपुर के डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
  • 13 लाख की दो कार भी की गईं जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-15 05:41 GMT

Satna News: नागौद पुलिस ने लंबे समय से सतना-मैहर समेत आसपास के जिलों में सक्रिय अनूपपुर डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से दो लग्जरी कार जब्त की गई हैं। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि पवइया निवासी जीतेन्द्र पुत्र चंद्रपाल विश्वकर्मा 25 वर्ष, बीते 7 अक्टूबर को ट्रक क्रमांक एनएल 01 एजी 4050 को जयश्री पेट्रोल पम्प के पास खड़ा कर घर चला गया, मगर जब अगली सुबह वापस आया तो टैंक का डीजल गायब था। तब उसकी शिकायत पर चोरी का अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। इसी दौरान सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालते हुए गिरोह को चिन्हित किया गया, जो स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 65 बीबी 0965 और डस्टर क्रमांक एमपी 54 सीए 0448 में पेट्रोल पंप के पास घूमते नजर आए थे।

यह भी पढ़े -विसर्जन-जुलूस में पार्षद पति ने पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, मैहर थाने में अपराध दर्ज, निकाला गया आरोपी का जुलूस

और ऐसे आए गिरफ्त में ---

तब अलग-अलग टीमों को धरपकड़ के लिए अनूपपुर भेजते हुए आरोपी तिलकधारी पुत्र मुन्नालाल राठौर 32 वर्ष, निवासी बर्री, थाना कोतवाली, जिला अनूपपुर, शिवकुमार पुत्र ब्रदी प्रसाद जायसवाल 39 वर्ष, मोहम्मद शमीम पुत्र शान मोहम्मद 37 वर्ष और राजू केवट पुत्र रामाधार 32 वर्ष, निवासी राजनगर, थाना रामनगर, जिला अनूपपुर, को पकड़ लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 13 लाख कीमत की दो कार भी जब्त की गई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने नागौद समेत कई थाना क्षेत्रों में डीजल चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया है, जिसके बाद चारों को कोर्ट में पेश कर दिया गया। इस कार्रवाई में एसआई रंगदेव सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, अमित खैरवार और किशन सिंह ने अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े -सर्किट हाउस चौक पर कार ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर, बालक की मौत, 5 माह की बेटी और दम्पति समेत दो छात्राएं भी घायल

Tags:    

Similar News