Satna News: भारतीय शैली में होगी विदेशी रामलीला प्रसंगों की प्रस्तुति

  • भारतीय शैली में होगी विदेशी रामलीला प्रसंगों की प्रस्तुति
  • चित्रभारतीय शैली में होगी विदेशी रामलीला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-18 11:54 GMT

Satna News: चित्रभारतीय शैली में होगी विदेशी रामलीला प्रसंगों की प्रस्तुतिकूट के राघव प्रयाग घाट में 20 से 26 अक्टूबर तक ७ दिवसीय श्री रामलीला उत्सव का आयोजन शाम साढ़े ६ बजे से किया जाएगा। संस्कृति विभाग के इस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। लीला मंडल रंगरेज कला संस्थान उज्जैन के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में श्रीराम के ३६ गुणों पर चित्र कथन प्रदर्शनी एवं श्रीराम कथा के चरितों पर आधारित ५ दिवसीय व्याख्यान का भी आयोजन किया जाएगा। भारतीय शैली में विदेशी रामलीला प्रसंगों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी।

यह भी पढ़े -ऊंची सोच से आगे बढ़ें, समाज में योगदान दें, आवासीय स्कूल की बालिकाओं से राज्यपाल का संवाद

किस दिन,कौन से कथा प्रसंग

+ पहला दिन: शिव विवाह, रावण का विश्व विजय अभियान, श्री राम-जन्म, गुरु विश्वामित्र दशरथ संवाद।

+ दूसरा दिन: श्रीराम कथा प्रस्तुति, इंडोनेशिया एवं ताडक़ा वध, अहिल्या-उद्धार, वाटिका प्रसंग, धनुष यज्ञ, रावण-बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद।

+ तीसरा दिन: श्रीराम बारात, श्री राम राज्य की घोषणा, कैकेयी-मंथरा संवाद, दशरथ-कैकेयी संवाद, श्री राम वन गमन।

+ चौथा दिन: श्री राम-निषादराज मिलन, केवट प्रसंग, दशरथ देवलोक गमन, भरत-कैकेयी संवाद।

यह भी पढ़े -सतना में मिला 9वीं प्रजाति का वन सुंदरी सांप, रेस्क्यू कर छोड़ा सरभंगा

+ पांचवा दिन: मिलाप, सीता हरण, जटायु मरण, शबरी प्रसंग।

+ छठवां दिन: श्री राम-हनुमान मिलन, श्री राम सुग्रीव मैत्री, बाली वध, हनुमान-रावण संवाद, लंका दहन।

+ सातवां दिन: सेतुबंध, रामेश्वरम स्थापना, रावण-अंगद संवाद, कुंभकरण, मेघनाथ एवं रावण मरण, श्री राम राज्याभिषेक।

यह भी पढ़े -विसर्जन-जुलूस में पार्षद पति ने पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, मैहर थाने में अपराध दर्ज, निकाला गया आरोपी का जुलूस

Tags:    

Similar News