Satna News: विसर्जन-जुलूस में पार्षद पति ने पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, मैहर थाने में अपराध दर्ज, निकाला गया आरोपी का जुलूस

  • विसर्जन-जुलूस में पार्षद पति ने पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़
  • मैहर थाने में अपराध दर्ज
  • निकाला गया आरोपी का जुलूस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-15 05:38 GMT

Satna News: मैहर नगर में रविवार रात को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम जोरशोर से चल रहा था। इसी दौरान नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-12 से महिला पार्षद अर्चना चौरसिया का पति अरुण चौरसिया अपने 3-4 दोस्तों के साथ सडक़ पर नाचने लगा, जिससे जुलूस थम गया और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। तब ड्यूटी पर तैनात आरक्षक गुड्डू यादव ने पार्षद पति को समझा-बुझाकर किनारे हटाने की कोशिश की, मगर वह भडक़ गया और गाली-गलौज करते हुए पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। इस घटनाक्रम से हालात बेकाबू होने लगे, जिस पर अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर विवाद को बढ़ने से रोका और जुलूस को आगे बढ़ा दिया। यह पूरी घटना नजदीक में ही लगे सीसीटीवी कैमरे और वीडियो बना रहे लोगों के मोबाइल में कैद हो गई।

यह भी पढ़े -प्रेमी युगल ने नदी में कूदकर की आत्महत्या, तीन दिन से था लापता, युवती की दर्ज थी गुमशुदगी

और तब हुई आरोपी की गिरफ्तारी ---

उधर आरक्षक ने रात में ही इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से कर दी थी, पर तब आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई। सोमवार को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिससे पुलिस की खासी किरकिरी हो गई, तब जाकर आला अधिकारी हरकत में आए और अपराध क्रमांक 797/24 में बीएनएस की धारा 132, 131(2), 296, 351(2) व 3(5) के तहत कायमी कर देर शाम वार्ड-12 में दबिश देते हुए अरुण चौरसिया को पकड़ लिया। घर से लेकर पुलिस थाने तक उसका जुलूस भी निकाला गया। आरोपी को मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा, वहीं तीन अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े -सर्किट हाउस चौक पर कार ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर, बालक की मौत, 5 माह की बेटी और दम्पति समेत दो छात्राएं भी घायल

Tags:    

Similar News