Satna News: सेंध लगाकर गहनों की चोरी पर दो आरोपी गिरफ्तार
- नकदी सहित दो लाख के जेवर भी बरामद
- आरोपियों की निशानदेही पर 8 सौ रुपए नकदी सहित 2 लाख कीमत के आभूषण भी बरामद कर लिए गए।
- बीएनएस की धारा 331(4) और 305(ए) का अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
Satna News: अमरपाटन थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव में सेंध लगाकर चोरी की वारदात का खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से 2 लाख के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। एसडीओपी एसके सिंह ने बताया कि बीते 6 नवंबर की दरमियानी रात को खिरिहिची टोला निवासी संगीता पति दीपक लोनी 28 वर्ष, के घर में सेंध लगाकर घुसे अज्ञात बदमाशों ने सोने-चांदी के आभूषण समेत कीमती सामान चोरी कर लिया था।
यह बात पता चलने पर अगले दिन पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर बीएनएस की धारा 331(4) और 305(ए) का अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। विश्वस्थ मुखबिरों को सक्रिय करने के साथ साइबर टीम का भी सहयोग लिया गया।
इसी बीच भीषमपुर गांव के ही अरुण कुमार उर्फ छोटू पुत्र छत्रपाल लोनी 19 वर्ष और पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र राधेश्याम लोनी 21 वर्ष, की संदिग्ध भूमिका सामने आई, जिस पर दोनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई। पहले युवकों ने पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया, मगर जब सख्ती से सवाल-जवाब किए गए तो जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपियों की निशानदेही पर 8 सौ रुपए नकदी सहित 2 लाख कीमत के आभूषण भी बरामद कर लिए गए। आरोपी अरुण और पुष्पेन्द्र को रविवार दोपहर कोर्ट में पेश कर उपजेल मैहर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में टीआई केपी त्रिपाठी, एसआई आकाश बागड़े, प्रधान आरक्षक संजय सिंह, लक्ष्मीनारायण रावत, आरक्षक संतोष राय, जीतेन्द्र सिंह, मिथलेश तिवारी, सुरजीत सिंह और दिलीप ओझा ने अहम भूमिका निभाई।