बाजार में बारजा गिरने से मासूम पोती और दादी की मृत्यु
इकलौती बेटी थी चीकू : गंभीर रुप से घायल दादा का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
सतना। सिटी कोतवाली अंतर्गत गौशाला रोड स्थित व्यस्ततम बाजार में गुरुवार की दोपहर घर का बारजा गिरने से गल्ला कारोबारी संजय अग्रवाल की ६ साल की मासूम बेटी कौशिकी (चीकू) और कौशिकी की ६० वर्षीया दादी सुशीला अग्रवाल की मृत्यु हो गई। जबकि मलबे की चपेट में आने से सुशीला के पति रामेश्वर अग्रवाल गंभीर रुप से घायल हो गए। उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर है, चेस्ट में भी दर्द की शिकायत है।
इस अप्रत्याशित जानलेवा हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। चीकू का अंतिम संस्कार गुरुवार को ही कर दिया गया जबकि सुशीला अग्रवाल को अंतिम विदाई दो फरवरी को दी जाएगी। परिजनों ने बताया कि चीकू अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी।
१२ फीट की ऊंचाई से गिरा २० फीट चौड़ा मलबा:---
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दोपहर तकरीबन सवा १२ बजे गल्ला व्यवसायी रामेश्वर अग्रवाल, उनकी पत्नी सुशीला और बहू अंजलि ६ वर्षीया चीकू उर्फ कौशिकी और ७ वर्षीया चचेरी बहन मिष्टी को स्कूल भेजने के लिए बस के इंतजार में अपने ही घर के नीचे बारजे में खड़े थे। इसी बीच बहू अंजलि को बेटियों का टिफिन छूटने की याद आई और वह टिफिन लेने अंदर चली गईं। उधर, अप्रत्याशित रुप से २० फीट चौड़ा कांक्रीट का बारजा १२ फीट की ऊंचाई से गिरा। मलबे की चपेट में आने से चीकू और उसकी दादी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे सिटी कोतवाली के टीआई शंखधर द्विवेदी ने हादसे में घायल रामेश्वर अग्रवाल को अपनी गाड़ी से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत खतरे से बाहर है।
मलबा हटाने में लगे २ घंटे :--
घटना स्थल से मलबा हटाने में तकरीबन २ घंटे लगे। मलबा हटाने से पहले पावर कट किया गया। मौके पर एसडीएम नीरज खरे, सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान, नगर निगम के उपायुक्त भूपेंद्र सिंह परमार, अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी आरपी सिंह परमार और एहतियाती तौर पर कोलगवां टीआई सुदीप सोनी और सिविल लाइन टीआई योगेंद्र सिंह भी भेजे गए। परिजनों ने बताया कि मृतिका चीकू का अंतिम संस्कार गुरुवार को ही कर दिया गया, जब उसकी दादी को अंतिम विदाई दो फरवरी को दी जाएगी। घटना की सूचना मिलने पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भी घटना स्थल पर पहुंचीं। उन्होंने पीडि़त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।