Panna News: छत्रशाल महाविद्यालय में एचआईवी पर कार्यशाला आयोजित

  • विश्व एड्स दिवस पर छत्रशाल महाविद्यालय पन्ना में
  • एचआईवी पर कार्यशाला आयोजित

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-03 05:39 GMT

Panna News: विश्व एड्स दिवस पर छत्रशाल महाविद्यालय पन्ना में एचआईवी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार के निर्देशन में रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों द्वारा विश्व एड्स दिवस एवं एचआईवी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्व एड्स दिवस 2024 की थीम सही रास्ता अपनाएं मेरी सेहत, मेरा अधिकार पर आधारित था। प्राचार्य ने अपने वक्तव्य द्वारा छात्र-छात्राओं को एड्स की गंभीरता के प्रति आगाह करते हुए कहा कि यह छुआछूत की बीमारी नहीं है एड्स से घृणा करें एड्स रोगी से नहीं। कार्यक्रम में उपस्थित जिला चिकित्सालय पन्ना आईसीटीसी काउंसलर प्रभात मिश्रा द्वारा युवाओं को एड्स के प्रसार के तौर तरीकों के प्रति चर्चा के माध्यम से जागरुक करते हुए इसके संक्रमण से बचने के लिए सचेत किया। यौन संचारित संक्रमण काउंसलर अखिलेश श्रीवास द्वारा यौन संचारित रोगों के बारे में युवाओं को आगाह करते हुए इसे गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़े -किसानों को मिली राहत समिति में आई खाद

जिला ब्लड बैंक के प्रभारी रामनाथ ओमरे द्वारा एचआईवी संक्रमण और उसके रोकने के तौर तरीकों पर युवाओं का ध्यान आकर्षित किया। रेड रिबन प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने एड्स की खोज इसके वायरस ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस एचआईवी के नामकरण, लक्षण, प्रसार, संक्रमण रोकने के तरीके आदि की जानकारी देते हुए बताया कि विश्व में वर्तमान में लगभग 40 मिलियन एड्स रोगी हैं जिनमें से 53 प्रतिशत महिलाएं हैं। भारत 3.14 मिलियन एड्स रोगियों के साथ विश्व में तीसरे स्थान पर है। प्रतिवर्ष विश्व में 6 लाख 30000 एड्स रोगियों की मृत्यु होती है जिनमें से लगभग 42000 रोगियों की मृत्यु भारत में होती है। भारत में प्रतिवर्ष लगभग 63000 नए संक्रमण होते हैं सर्वाधिक एड्स प्रभावित प्रदेश महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक हैं। कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी डॉ. बी.एन. जायसवाल द्वारा किया गया जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. समीक्षा सिसोदिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं रेड रिबन प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल, डॉ. समीक्षा सिसोदिया, डॉ. गुलाबधर, डॉ. बी.एन. जायसवाल सहित महाविद्यालय की विभिन्न संकाय के छात्र-छात्रायें ने सहभागिता की। कार्यक्रम में एड्स से बचाव तथा जागरूकता हेतु शपथ ग्रहण भी कराया गया। 

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा में शामिल हुए 3454 विद्यार्थी, विकासखण्ड मुख्यालय में बने11 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई परीक्षा

Tags:    

Similar News