Panna News: अनियंत्रित मोटरसाइकिल नाले में गिरी, सुबह मिला युवक का शव, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी पुलिया में नहीं है सुरक्षा रेलिंग

  • अनियंत्रित मोटरसाइकिल नाले में गिरी
  • सुबह मिला युवक का शव
  • प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत बनी पुलिया में नहीं है सुरक्षा रेलिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-04 05:38 GMT

Panna News:  रैपुरा थाना क्षेत्र के डोहली गांव के पास नाले में एक युवक का शव उसकी मोटरसाइकिल के साथ मिला है। पुलिस के अनुसार सुबह सूचना मिली थी कि डोहली गांव के पास नाले में एक मोटरसाइकिल तैर रही है। इसके बाद पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौका स्थल पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को बाहर निकलवाया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पुष्टि करने के लिए गोताखोरों की मदद से नाले मेंं तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद उन्हें युवक का शव मिला। मृतक के ससुर ने बताया कि गोलू आदिवासी पिता द्वारिका उम्र 35 वर्ष निवासी मलघन उसका दामाद है। अपनी पत्नि को सोमवार को मायके डोहली छोडऩे आया था।

यह भी पढ़े -बिसानी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया शाहनगर में औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण

लगभग तीन से चार के बीच रैपुरा किसी काम से गया हुआ था। वापिस नहीं आने पर हमें लगा कि घर चले गए हैं परंतु सुबह लोगों ने बताया कि कोई मोटरसाइकिल नाले में पड़ी है तो मैं भी लोगों के साथ देखने पहुंचा था तो मोटरसाइकिल को मैं पहचान गया तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों के अनुसार मृतक का एक सात से आठ वर्ष का बच्चा और लगभग तीन वर्ष की एक बच्ची है।

यह भी पढ़े -छत्रशाल महाविद्यालय में एचआईवी पर कार्यशाला आयोजित

मोड पर नाला परंतु न कोई संकेतक और न सुरक्षा रेलिंग

डोहली गांव के पहले पडने वाले इस नाले पर संकरी पुलिया है। यह पुलिया एक दम से पडने वाले मोड पर बनी हुई है लेकिन पुलिया के पहले न तो कोई चेतावनी संकेतक है न ही सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाई गई है। गांव के लोगों ने कहा कि अगर सुरक्षा रेलिंग होती तो शायद युवक की जान बच सकती थी।

इनका कहना है

गोताखोरों की मदद से युवक का शव बरामद हुआ है। जिसको पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

राघवेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक रैपुरा  

यह भी पढ़े -सर्वसम्मति और समन्वय से पूर्ण होगा भाजपा संगठन का पर्व: विनोद यादव

Tags:    

Similar News