Panna News: बिसानी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किया शाहनगर में औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण
- बिसानी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने
- किया शाहनगर में औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण
Panna News: शाहनगर विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिसानी में अध्ययनरत कक्षा ९वीं एवं १०वीं सहित आईटीआई के ७० छात्र-छात्राओं ने ०२ दिसम्बर को शाहनगर मुख्यालय के एमडी कालेज बी.पी. मेमोरियल कैम्पस शाहनगर एवं आईटीआई कालेज शाहनगर का भ्रमण किया। एम.डी. कॉलेज के राम प्रताप विश्वकर्मा ने बच्चों को इंजीनियरिंग से संबंधित बिषय के बारे अवगत कराया साथ ही सहयोगी पवन यादव ने बच्चों को लैब में ले जाकर कम्प्यूटर की विशेष जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बिसानी विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य गणेश सिंह, सहयोगी नीरज तिवारी, आईटीआई प्रभारी सुश्री कामिनी दुबे, सुभाष गुप्ता, श्रीमति मधु गुप्ता, एम.ङी. कॉलेज बी.पी. मेमोरियल के संचालक सौरव ताम्रकार, प्राचार्य गौरव ताम्रकार ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना की।