Panna News: बाइक पत्थर से टकराई दो की मौत एक घायल, पहाडीखेरा मार्ग स्थित नवोदय विद्यालय में आगे सड़क़ मार्ग में हुआ हादसा

  • बाइक पत्थर से टकराई दो की मौत एक घायल
  • पहाडीखेरा मार्ग स्थित नवोदय विद्यालय में आगे सड़क़ मार्ग में हुआ हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-03 05:44 GMT

Panna News: पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग स्थित नवोदय विद्यालय के आगे ठाकुर बाबा मोड पर गत दिवस एक तेज रफ्तार बाइक रात्रि को लगभग पौंने १० बजे अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई। बाइक के पत्थर से टकराने की वजह से हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो जाने तथा एक के गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना सामने आई है। जिन दो युवकों की दुर्घटना में मौत हुई है उनमें ग्राम गजना थाना बृजपुर निवासी अंकलेश गौड़ पिता मनधारी गौड़ उम्र ३२ वर्ष तथा रामजनी गौड़ पिता दौलत गौड़ उम्र २६ वर्ष दोनों निवासी गजना शामिल है। दुर्घटना में घायल संदीप पुत्र श्रीमती भागवती गौड़ उम्र ३५ वर्ष को जिला चिकित्सालय पन्ना से मेडिकल कालेज रीवा रेफर किया गया है। सडक़ हादसे के संबंध में जानकारी के अनुसार गत दिनांक ०१ दिसम्बर की रात्रि को अंकलेश गौड़, रामजनी गौड़ तथा संदीप गौड़ बाइक में सवार होकर गजना धरमपुर से बृजपुर की ओर जा रहे थे। बाइक अत्यधिक रफ्तार मे थी रास्ते में नवोदय विद्यालय के आगे ठाकुर बाबा के मोड के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और पत्थर से जा टकराई।

यह भी पढ़े -अजयगढ का ऐतिहासिक हजूरी तालाब गंदगी व अतिक्रमण की चपेट में, नगर के बीचोंबीच स्थित है तालाब

जिससे मोटर साइकिल में सवार तीनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए रात का समय होने की वजह से सडक़ में पडे तीनों घायलों को देखे जाने में देर हुई। दुर्घटना में घायल संदीप गौड़ द्वारा अपनी माँ को मोबाइल से सम्पर्क कर इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद घबराई माँ द्वारा परिचितों से सम्पर्क किया गया। महिला के अनुरोध पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक तीनों लोग बेहोश हो चुके थे। ग्रामीणों द्वारा डायल १०० पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय पन्ना ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा जांच करने पर दो युवकों अंकलेश गौड़ पिता मनधारी गौड़ उम्र ३२ वर्ष तथा रामजनी गौड़ पिता दौलत गौड़ उम्र २६ वर्ष दोनों निवासी गजना को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घटना स्थल से अस्पताल लाए जाने के दौरान दोनों की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़े -खेत में भैस घुसने के विवाद पर मारपीट, दूसरे पक्ष ने घटना विवाद को लेकर की पुलिस में रिपोर्ट

घटना में गंभीर रूप से घायल संदीप गौड़ को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करते हुए उपचार कार्य चिकित्सको द्वारा प्रारंभ करवाया गया वहीं आज दूसरे दिन संदीप की हालत गंभीर होने के चलते उसे चिकित्सक द्वारा उपचार के लिए मेडिकल कालेज रीवा रेफर कर दिया गया। वहीं दुर्घटना से मृत हुए दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय पन्ना में स्थित शव विच्छेदन गृह में आज ०२ दिसम्बर को किया गया और इसके बाद पुलिस द्वारा मृतकों के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जिला अस्पताल से मृतक युवकों के परिजन अंतिम संस्कार के लिए उन्हे अपने ग्राम गजना ले गए। 

यह भी पढ़े -अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे पांच नग भैंस, पडा बरामद, सलेहा थाना पुलिस ने की कार्यवाही

Tags:    

Similar News