Panna News: शाहनगर थाना में पुरानी बुराई पर मारपीट
- शाहनगर थाना में पुरानी बुराई पर मारपीट
- फरियादी की रिपोर्ट पर मामला कायम कर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही
Panna News: शाहनगर थाना में फरियादी राधे चौधरी पिता मोहन चौधरी उम्र ३२ वर्ष निवासी बोरी रोड शाहनगर द्वारा हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में घटना को लेेकर राधे चौधरी ने पुलिस को बताया कि दिनांक ०१ दिसम्बर को शाहनगर में चण्डी मेला से मजदूरी करके घर जा रहा था कपिल वर्मन के घर के सामने शाम ०८:३० बजे मंगीलाल चौधरी व उसके दो पुत्रों सुनील चौधरी व प्रशांत चौधरी द्वारा पुरानी बुराई पर गाली दी गई मना किया तो प्राशंत चौधरी एवं मंगी चौधरी ने पीछे से पकड लिया तथा सुनील चौधरी ने कुल्हाडी मारी जो सिर के पीछे की तरफ लगी चिल्लाने पर भाइ राम किशन चौधरी व मोटू भाईजान ने आकर बीच-बचाव किया तो जाते समय तीनों कह रहे थे कि आज जो बच गए किसी दिन मिले तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर मामला कायम कर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।