Panna News: अजयगढ का ऐतिहासिक हजूरी तालाब गंदगी व अतिक्रमण की चपेट में, नगर के बीचोंबीच स्थित है तालाब

  • अजयगढ का ऐतिहासिक हजूरी तालाब गंदगी व अतिक्रमण की चपेट में
  • नगर के बीचोंबीच स्थित है तालाब

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-03 05:41 GMT

Panna News: अजयगढ नगर का हजूरी तालाब जो राजाशाही जमाने का ऐतिहासिक तालाब है व नगर के बीचोंबीच स्थित है। यह जल स्त्रोत जो नगर की सुंदरता बढाने का काम करना चाहिए लेकिन प्रशसानिक उदासीनता व लोगों द्वारा फेंकी जाने वाली गंदगी व अतिक्रमण के कारण अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। हजूरी तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद अजयगढ द्वारा टेण्डर भी जारी किया जा चुका है परंतु वर्तमान में तालाब के चारेां ओर गंदगी फैली हुई है व अतिक्रमण के कारण इसका रकवा काफी सिकुड चुका है। तालाब बस स्टैण्ड के बगल से नगर के बीचोंबीच स्थित है। इस तालाब के पानी से नगर के लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होती है लेकिन यहां चारों ओर गंदगी होने से इसका पानी संक्रमित होता जा रहा है और अतिक्रमण से भराव क्षेत्र घटने से इसमें पानी सीमित मात्रा में रह जाता है जिससे गर्मी के समय लोगों को पानी की किल्लत भी होने लगती है।

यह भी पढ़े -खेत में भैस घुसने के विवाद पर मारपीट, दूसरे पक्ष ने घटना विवाद को लेकर की पुलिस में रिपोर्ट

नगर परिषद अजयगढ को इस समस्या पर तत्काल ध्यान देना चाहिए और इससे कचडा आदि को उठावाकर इसकी सफाई करवाना चाहिए साथ ही जो भी लोग इसमें कचडा फेंकते हैं उन पर सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए। वहीं तालाब का राजस्व विभाग से सीमांकन कराकर इसके चारों ओर किये गये अतिक्रमण को हटवाना चाहिए जिससे इसका भराव क्षेत्र व रकवा बढ सके। क्योंकि यह प्राचीन जल स्त्रोत हैं जिन्हें अगर एक बार खेा दिया गया तो शायद अब इन्हें वापिस बनाना मुश्किल होगा।

नगर के बीचोंबीच बस स्टैण्ड के बगल से स्टेट टाइम का हजूरी तालाब है जो गंदगी एवं अतिक्रमण की चपेट में है नगर परिषद अजयढ को इस ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए।

डॉ. दिनेश चंद्र साचन

यह तालाब बहुत पुराना है नगर के बीचोंबीच स्थित है। यह कई सालों से गंदगी व अतिक्रमण की चपेट में है। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं नगर परिषद को ध्यान देकर तालाब से अतिक्रमण व गंदगी को साफ करवाना चाहिए।

यह भी पढ़े -अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे पांच नग भैंस, पडा बरामद, सलेहा थाना पुलिस ने की कार्यवाही

वीरेन्द्र जैन, स्थानीय निवासी

नगर के अंदर तीन तालाब है जो सैकडों वर्ष पुराने एवं राजाशाही जमाने के हैं तथा नगर परिषद एवं जनता को मिलकर इन तीनों तालाबों का सौंदर्यीकरण करना चाहिए जिससे आने वाले समय में नगर के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके।

मंगली प्रसाद सेन, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अजयगढ

इनका कहना है

नगर के सभी तालाबों की सफाई जनभागीदारी से होनी चाहिए। अकेले नगर परिषद को ही नहीं सभी को आगे आकर इसमें सहयोग करना चाहिए।

राजेन्द्र सिंह, सीएमओ नगर परिषद अजयगढ  

यह भी पढ़े -अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे पांच नग भैंस, पडा बरामद, सलेहा थाना पुलिस ने की कार्यवाही

Tags:    

Similar News