Panna News: आपसी विवाद में चाचा सहित तीन के साथ मारपीट
- अमानगंज थाना के ग्राम रतनपुरा में
- आपसी विवाद में चाचा सहित तीन के साथ मारपीट
Panna News: अमानगंज थाना के ग्राम रतनपुरा में आपसी वाद-विवाद के चलते चाचा तथा उसके दो भतीजों के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना की रिपोर्ट फरियादी चाचा ज्ञानेश पिता बारेलाल वंशकार उम्र ३८ वर्ष ने निवासी ग्राम रतनपुरा पावर हाउस के पास थाना अमानगंज में पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया कि गत दिनांक ०१ दिसम्बर को रात को वह टीव्ही देख रहा था तभी गांव के विजय अहिरवार के द्वारा बाहर गाली देने की आवाज आ रही थी तो वह बाहर निकलकर देखा विजय अहिरवार भतीजे जीतेन्द्र के साथ मारपीट कर रहा था।
मैंने जाकर बीच-बचाव किया तो विजय मुझेे भी गालियां देने लगा मना किया तो हांथ में लिए प्लास्टिक का पाइप से मेरा साथ मारपीट करने लगा तभी मुझे बचाने के लिए भतीजा दीपेन्द्र आया तो उसके साथ भी विजय अहिरवार द्वारा मारपीट की गई। चिल्लाने पर गांव के अनुज व गोविन्द ने बीच-बचाव किया तब जाते वक्त विजय अहिरवार गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।