Panna News: आपसी विवाद में चाचा सहित तीन के साथ मारपीट

  • अमानगंज थाना के ग्राम रतनपुरा में
  • आपसी विवाद में चाचा सहित तीन के साथ मारपीट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-03 09:13 GMT

Panna News: अमानगंज थाना के ग्राम रतनपुरा में आपसी वाद-विवाद के चलते चाचा तथा उसके दो भतीजों के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना की रिपोर्ट फरियादी चाचा ज्ञानेश पिता बारेलाल वंशकार उम्र ३८ वर्ष ने निवासी ग्राम रतनपुरा पावर हाउस के पास थाना अमानगंज में पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया कि गत दिनांक ०१ दिसम्बर को रात को वह टीव्ही देख रहा था तभी गांव के विजय अहिरवार के द्वारा बाहर गाली देने की आवाज आ रही थी तो वह बाहर निकलकर देखा विजय अहिरवार भतीजे जीतेन्द्र के साथ मारपीट कर रहा था।

यह भी पढ़े -अजयगढ का ऐतिहासिक हजूरी तालाब गंदगी व अतिक्रमण की चपेट में, नगर के बीचोंबीच स्थित है तालाब

मैंने जाकर बीच-बचाव किया तो विजय मुझेे भी गालियां देने लगा मना किया तो हांथ में लिए प्लास्टिक का पाइप से मेरा साथ मारपीट करने लगा तभी मुझे बचाने के लिए भतीजा दीपेन्द्र आया तो उसके साथ भी विजय अहिरवार द्वारा मारपीट की गई। चिल्लाने पर गांव के अनुज व गोविन्द ने बीच-बचाव किया तब जाते वक्त विजय अहिरवार गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा में शामिल हुए 3454 विद्यार्थी, विकासखण्ड मुख्यालय में बने11 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई परीक्षा

Tags:    

Similar News