Panna News: नेहरू युवा केन्द्र सिर्फ एक पार्ट टाइम भृत्य के भरोसे, पन्ना की युवा शक्ति को कौन देगा दिशा

  • नेहरू युवा केन्द्र सिर्फ एक पार्ट टाइम भृत्य के भरोसे
  • पन्ना की युवा शक्ति को कौन देगा दिशा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-04 05:36 GMT

Panna News: नेहरू युवा केन्द्र जो युवाओं को सशक्त और जागरूक बनाने के उद्देश्य से स्थातप किया गया था। आज वह स्वयं अपने अस्तित्व की लडाई लड रहा है। खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले पन्ना जिले का यह केन्द्र केवल एक पार्ट टाइम भृत्य के भरोसे चल रहा है। यह स्थिति न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है बल्कि युवाओंं के विकास और प्रेरणा के अभाव का भी संकेत देती है।

पन्ना में वर्ष 1989 में खोला गया था नेहरू युवा केंद्र

वर्ष 1972 में स्थापित नेहरू युवा केंद्र संगठन भारत सरकार के युवा मामलों और खेल मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। इसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को सामाजिक और राष्ट्रीय विकास में शामिल करना है। यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में युवा मंडलों और स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और कौशल विकास जैसे मुद्दों पर काम करता है। यह पन्ना में वर्ष 1989 में खोला गया था और जबसे यह निजी बिल्डिंग में संचालित हो रहा है।

यह भी पढ़े -नई फिल्‍म के लिए फीमेल लीड की तलाश कर रहे हैं कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा

पन्ना केंद्र की बदहाल स्थिति

पन्ना जिले का नेहरू युवा केंद्र कभी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत था जहां खेलकूंद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न कार्यशालाओंं का आयोजन होता था लेकिन आज यह केवल नाममात्र का केंद्र बनकर रह गया है। यहां न तो स्थायी कर्मचारी हैं और न ही पर्याप्त संसाधन है। एक पार्ट टाइम भृत्य की नियुक्ति इस बात का प्रमाण है कि इस केंद्र को प्रशासनिक उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है। जो पार्ट टाइम स्वीपर है वह वर्ष 1994 से यहाँ काम कर रहा है जिसे मात्र 6 हजार रुपए मिल रहे हैं और वह सुबह से साफ-सफाई का काम करने के बाद आफिस में बैठ जाता है जो भी यहाँ आता है उसकी बात छतरपुर में बैठे अधिकारी व लेखापाल से करवा देता है।

सात माह से छतरपुर से संचालित हो रहा केंद्र

इस नेहरू युवा केंद्र में वीरदीप कौर 26 जून 2023 से 19 अप्रैल २024 तक पदस्थ रहीं। उनके तबादले के बाद छतरपुर में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर अरविंद सिंह यादव के पास यहाँ का प्रभार है। इस समय यहाँ यह स्थिति है कि जो तीन पद स्वीकृत है जिला युवा अधिकारी, लेखापाल व भृत्य वह तीनों पदों में कोई पदस्थ नहीं हैं।

यह भी पढ़े -पीएम संग ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देख इमोशनल हुईं रिद्धि डोगरा, बोलीं- ‘ऐसा दिन, जिसे याद रखेंगे’

युवाओं का भविष्य अधर में

पन्ना जैसे जिले में जहां रोजगार के अवसर सीमित हैं और युवाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। नेहरू युवा केंद्र की यह हालत निराशाजनक है। केंद्र के अभाव में युवाओं के कौशल और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम लगभग बंद हो चुके हैं।

स्थानीय प्रशासन और सांसद से अपेक्षाएं

खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा और स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा है कि वह इस केंद्र को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस कदम उठाएं। स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति, नियमित गतिविधियों का आयोजन और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा युवाओं के लिए योजनाएं तो बनाई जाती हैं लेकिन उन योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं किया जाता। नेहरू युवा केंद्र की दुर्दशा इसका जीता-जागता उदाहरण है। अगर समय रहते इस केंद्र की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो पन्ना के युवाओं की क्षमताओं को सही दिशा देने का यह मंच हमेशा के लिए खो सकता है। प्रशासन और जनता को मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करनी होगी और केंद्र की खोई हुई गरिमा को वापस लाने के लिए प्रयास करने होंगे।

यह भी पढ़े -‘फतेह’ की सफलता की कामना को लेकर महाकालेश्वर के दरबार पहुंचे सोनू सूद

इनका कहना है

विभाग को लिखा गया है कि यहाँ के तीनों पदों में पदस्थापना की जाये नहीं तो नई नियुक्ति के लिए के लिए अनुमति दी जाए।

अरविंद सिंह यादव, डिप्टी डायरेक्टर प्रभारी नेहरू युवा केन्द्र पन्ना

Tags:    

Similar News