Panna News: विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली एवं कैंडल मार्च का आयोजन

  • विश्व एड्स दिवस इस वर्ष हेतु निर्धारित थीम
  • विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली एवं कैंडल मार्च का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-03 05:36 GMT

Panna News: प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व एड्स दिवस इस वर्ष हेतु निर्धारित थीम अधिकारों की राह अपनाएं-मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार के साथ मनाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी एवं नोडल अधिकारी डॉ. जीतेन्द्र यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। सीएमएचओ के नेतृत्व में रैली का भ्रमण सीएमएचओ कार्यालय, अस्पमताल चौराहा, बेनीसागर, शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के पास समापन हुआ। जागरूकता रैली में डीसीएम डॉ. संजय अहिरवार, ओएसटी, आईसीटीसी, डीएसआरसी का स्टॉफ्र, एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा। थीम के अनुसार स्वास्थ्य प्रत्येकव्यक्ति का अधिकार है।

यह भी पढ़े -खेत में भैस घुसने के विवाद पर मारपीट, दूसरे पक्ष ने घटना विवाद को लेकर की पुलिस में रिपोर्ट

यदि प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा की जाए तो एड्स महामारी को विश्व से समाप्त किया जा सकता है। इसी आधार पर रैली में एड्स से जागरूकता एवं मानवधिकारों को केन्द्र में रखकर व्यक्तियों से भेदभाव न किये जाने हेतु नारों के माध्यम से समुदाय की भागीदारी हेतु अपील की गई। शहर के मुख्य मार्ग छत्रसाल पार्क के पास कैंडल मार्च का आयोजन कर संदेश प्रसारित किया गया। 

यह भी पढ़े -अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे पांच नग भैंस, पडा बरामद, सलेहा थाना पुलिस ने की कार्यवाही

Tags:    

Similar News