युवाओं ने लिया पानी बचाने का संकल्प, सेजगांव खुर्द में मनाया गया विश्व जल दिवस
आयोजन युवाओं ने लिया पानी बचाने का संकल्प, सेजगांव खुर्द में मनाया गया विश्व जल दिवस
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। तहसील के ग्राम पंचायत सेजगांव खुर्द में 22 मार्च को उपसरपंच प्रमोद पटले की अध्यक्षता में विश्व जल दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को पानी का महत्व समझाया गया। वहीं जल संग्रहण के विविध उपायों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पं.स. सदस्य भुमेश्वरी बिसेन, ग्राम सचिव प्रीति साखरे रोजगार सेवक अमित नागपुरे, ग्रा.पं. कर्मचारी व गांव के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे।
मुंडीपार में भी हुए विविध कार्यक्रम
गोरेगांव के ग्राम पंचायत कार्यालय मुंडीपार में विश्व जल दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 22 मार्च 1993 से विश्व में जल दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुमेंद्र धमगाये ने की। इस समय उपसरपंच जावेद खान, सचिव अरविंद साखरे, विमुस अध्यक्ष गिरिश पारधी, वन व्यवस्थापन अध्यक्ष टुकेंद्र भगत, ग्राम रोजगार सेवक उमेंद्र ठाकुर, रोहित पांडे, सुनील वाघाड़े, अजय नेवारे, योगेश गमधरे आदि उपस्थित थे।
वहीं सड़क अर्जुनी के ग्राम बाह्मणी/ख अंतर्गत कृषि सहायक कार्यालय के माध्यम से विश्व जल दिवस मनाया गया। इस समय कृषि सहायक राजशेखर राणे ने युवाओं को पानी की बचत करने की शपथ दिलवायी। इस दौरान तहसील कृषि अधिकारी प्रतीक्षा मेंढे के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने जल जागृति सप्ताह अभियान चलाया गया। इस मुहिम अंतर्गत गांव-गांव में बैठक आयोजित कर जल संवर्धन को लेकर जनजागृति की गई। इस अवसर पर गोपाल जमदाल, किशोर तरोणे, शंकर खोटेले, योगेश कोरे, नरेश जमदाल, लोकेश तरोणे, प्रवीण तवाड़े, टिकाराम चुटे, हेमराज लंजे, चंद्रशेखर सुरसाऊत, विश्वनाथ तरोणे आदि उपस्थित थे। उसी प्रकार कृषि सहायक राजशेखर राणे पटवारी राजू उपरीकर, सरपंच मोहन सुरसाऊत, शुभम मेश्राम, रमेश इलपाते, उपसरपंच शामराव चुटे, अजय मेश्राम ने भी शिरकत की।
पानी को बर्बाद न होने दें
जी.ई.एस. हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय कामठा में 16 से 22 मार्च तक जल दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शाखा अभियंता कामठा त्रिलोक कापसे, स्थापत्य अधिकारी कामठा महेश भांडारकर, कालवा निरीक्षक कामठा सुनिल चौहान, स्थापत्य अधिकारी कामठा गोपाल खरकाटे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। इस दौरान जल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को जल का सही उपयोग, जल का अपव्यय टालने, जल बचाने की शपथ दिलाई गई। जल जनजागृति सप्ताह के माध्यम से जल ही जीवन है, जल है तो कल है इसका उदाहरण देते हुए पानी का महत्व, पानी का नियोजन किस प्रकार करें इसकी विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को उपस्थित मान्यवरों द्वारा दी गई। कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्याध्यापक व्ही.जे. मडावे, एन.आर. भांडारकर, एस.जे. लंजे, वाय.डी. राखडे, नंदागवली, गतरे, सोमवंशी, पंधरे, जे.एल. पटले, शिरिष पटले, चव्हाण, गोखे, वाय.टी. बघेले सहित समस्त शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने अथक प्रयास किया।