युवक अन्नदाता नहीं, ऊर्जा दाता बने - गडकरी
उपाधि दान युवक अन्नदाता नहीं, ऊर्जा दाता बने - गडकरी
डिजिटल डेस्क, अकोला. डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के 36 वें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रमुख अतिथि तथा देश के केंद्रीय भूतल परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गड़करी ने उपाधि प्राप्त छात्रों से अपील की कि वे भले ही किसी बड़ी नौकरी में जाए किंतु कृषि को प्राथमिकता दें आज जो कुछ उन्होंने सीखा उसके भरोसे कहीं नौकरी मांगने की बजाए अन्नदाता किसान अर्थात युवक ऊर्जा दाता बनकर स्वयं समृध्दि की ओर बढ़े और देश के विकास में योगदान दें। देश में इंधन की कमी है इसलिए ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनाल, सीएनजी, एलएनजी के सहयोग से स्वयं ऊर्जावान बनें तथा देश को स्वयंपूर्ण बनाए क्योंकि अन्न, इंधन तथा उर्वरक इन तीनों पर ही समूचे विश्व की अर्थ व्यवस्था घूम रही है। उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों से गड़करी ने सवाल किया कि अमेरिका का किसान प्रति एकड़ तीस क्विंटल सोयाबीन का उत्पादन करता लेता है। ब्राजील का किसान 26 क्विंटल उत्पादन प्राप्त करता है जबकि भारतीय तथा विदर्भ का किसान मात्र 6 क्विंटल सोयाबीन की पैदावार क्यों ले रहा है ? इस पर वैज्ञानिकों को मंथन कर उत्पादकता बढाने के लिए उपाय करने चाहिए।
उत्तम खेती मध्यम बाण, निष्कृष्ठ चाकरी भीख निदान : राज्यपाल
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने कार्यक्रम में शामिल 3 हजार 646 छात्रों को उपाधि प्राप्त करने बधाई देते हुए कहा कि आज का समय कम्प्यूटर, इंजिनियरिंग, मेडिकल आदि में करियर बनाना है। कृषि को तवज्जों नहीं दी जा रही है। जबकि 65 प्रतिशत ग्रामीण जनता के साथ पूरे देश वासियों का भविष्य कृषि से जुड़ा हुआ है। इसलिए उपाधि प्राप्त छात्र अपनी खेती तथा उसमें उन्नत तकनीक की सहायता तथा अपने अध्ययन के निचोड़ को शामिल कर उत्पादकता बढाएं तथा अपनी आय अर्जित करें।
यह था आयोजन
अकोला के डा पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय का 36 वां उपाधि दान समारोह गुरूवार दोपहर 1 बजे पीकेवी के दीक्षांत सभागृह में आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में मार्गदर्शन करते हुए गडकरी बोल रहे थे। कार्यक्रम में राज्यपाल तथा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति भगतसिंग कोश्यारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आयोजन के दौरान पूर्व उपकुलपति पदमश्री डा एम एल मदान उपकुलपति डा वी एम भाले की उपस्थिति रही। उपाधि दान कार्यक्रम के आरंभ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कुलपति एवं राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी ने डा ऑफ सायन्स की उपाधि प्रदान की ।