Nagpur News: बढ़ने लगी ठंड, बाघ तेंदुए के लिए लगे हीटर, वन्यजीवों को ठंड से बचाने की कवायद

  • महाराजबाग में वन्यजीवों को ठंड से बचाने की कवायदें शुरू
  • खान-पान से लेकर सब चीजों का ध्यान रखा जाता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 13:28 GMT

Nagpur News : ठंड की शुरूआत हो गई है। अब इंसानों को ही नहीं वन्यजीवों को भी ठंड का एहसास होने लगा है। ऐसे में महाराजबाग प्राणी संग्राहलय में इन्हें ठंड से बचाने की कवायदें प्रशासन ने शुरू कर दी है। सोमवार से महाराजबाग में बाघ, तेंदुए व अन्य पक्षियों के लिए हिटर लगाए हैं। यह हीटर कड़ाके की ठंड में वन्यजीव को गर्मी का अहसास दिलाता है। पूरे चिडि़याघर में कुल 8 हीटर बाघ, तेंदुआ व पक्षियों के पिंजरे में लगाए गए हैं। महाराजबाद जू शहवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। रोजाना यहां सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। जिसका मुख्य कारण यहां रखे वन्यजीव हैं। इ्न्हें देखने के लिए दूर-दूर से सैकड़ों लोग यहां पहुंचते हैं।

खान-पान से लेकर सब चीजों का ध्यान रखा जाता है

महाराजबाग में वर्तमान स्थिति में एक बाघिन, 6 तेंदुए, 2 से ज्यादा भालू, एक दर्जन से ज्यादा हिरण, नीलगाय, लोमड़ी और पक्षियों में तोते, लवबर्ड जैसे दर्जनों पक्षी भी है। प्रशासन की ओर से वन्यजीवों को भले ही पिंजरे में रखा जाता है। लेकिन उनके खान-पान से लेकर सब चीजों का ध्यान रखा जाता है। नवंबर की शुरूआत से शहर में सुबह व शाम को ठंड का अहसास होने लगा था। लेकिन गत कुछ दिनों से शाम होते ही ठंड ज्यादा लगने लगी है। ऐसे में खुले पिंजरे में बाघिन, तेंदुआ व पक्षियों को ज्यादा ठंड ना लगे और इसका उनकी सेहत पर बूरा असर न पड़े इस उद्देश्य से हीटर लगाए जाते हैं।

भले ही यह हीटर नवंबर के आखिर तक ज्यादा उपयोगी नहीं रहते हैं, लेकिन दिसंबर व जनवरी की शुरूआत में शहर में कड़ाके की ठंड पड़ती है। ऐसे में इनका उपयोग वन्यजीवों के लिए अहम साबित होता है। ऐसे में प्रशासन की ओर से सोमवार से ही हीटर लगाए गए हैं। ताकि वन्यजीवों को ठंड से राहत मिल सके। यही नहीं पिंजरे में कुछ हिस्सा घर की तरह होता है। जहां चार दीवारें और फर्श होती है। ठंड में फर्श काफी ठंडा रहता है। जिससे वन्यजीवों का इस पर बैठना भी मुश्किल होता है। ऐसे में यहां सुखी पत्तियां बिछाई गई हैं, ताकि वन्यजीवों को ठंड से राहत मिले।

Tags:    

Similar News