Shahdol News: 70 शिक्षकों ने जाना कैसे दूर हो अंग्रेजी में पढ़ाई की बाधाएं
- जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
- शिक्षकों को पढ़ाने में हिचकिचाहट महसूस हो रही है कि इस समस्या को कैसे जड़ से समाप्त किया जाए
Shahdol News: माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को अंगे्रजी पढ़ाने वाले 70 शिक्षकों ने जाना कि अंग्रेजी की पढ़ाई के दौरान बच्चों को इस विषय से कैसे जोडक़र रखा जाए। कठिनाई की वजह से कोई छात्र इससे दूर भाग रहे हैं तो उनकी कठिनाई दूर कर उन्हे कैसे अंग्रेजी से जोड़ा जाए।
शिक्षकों को पढ़ाने में हिचकिचाहट महसूस हो रही है कि इस समस्या को कैसे जड़ से समाप्त किया जाए। अंग्रेजी विषय से जुड़ी इन समस्याओं को दूर करने के लिए जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) शहडोल में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें के पांच विकासखंड से 70 शिक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षण का उद्देश्य अंग्रेजी विषय मे गुणवत्ता सुधार करना रहा। इसमें क्लास रूम इन्टरेक्शन, अंडरस्टैडिंग इंग्लिश टेस्ट बुक, टीचिंग वोकैबलरी, टीचिंग रीडिंग कंप्रिहेन्सन, प्रोज एव पोयम टीचिंग एव अन्य गतिविधियों के द्वारा कक्षा को आनंदमय बनाए जाने पर जोर दिया गया।
डाइट प्राचार्य रमाशंकर गौतम ने सभी शिक्षकों को बताया कि सहायक शिक्षण सामग्री के उपयोग से शिक्षण कराएंगे तो कक्षा में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। प्रशिक्षण अनिल श्रीवास्तव, सुमा राय, संम्पूर्णा शुक्ला, पवन श्रीवास्तव, शशिकान्त मिश्रा, सर्वेस श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। इसमें डाइट से अभिलाषा मिश्रा, डॉ. प्राची भटनागर, पुष्पेन्द्र तिवारी, अनामिका मिश्रा, केदार मिश्रा के साथ शिवप्रसाद, प्यारेलाल व मुन्ना पनिका ने सहयोग प्रदान किया।