Nagpur News: धोखाधड़ी के मामले में 21 साल से फरार महिला आरोपी गिरफ्तार
- सदर पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
- आरोपी महिला का साथी पहले हो चुका था गिरफ्तार
Nagpur News : नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी करनेवाली एक महिला और उसके दोस्त के खिलाफ सदर थाने में वर्ष 2002 में ठगी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में सदर पुलिस ने आरोपी आशीष द्विवेदी सेंट्रल एवेन्यू रोड आर्य मंदिर के पीछे लोधीपुरा और पुष्पा पुल्लीवार नागपुर निवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। ठगी के इस मामले में आशीष द्विवेदी की महिला मित्र आरोपी पुष्पा मुतन्ना पुल्लीवार उम्र 50 साल न्यायालय से जमानत मिलने पर फरार हो गई थी। इस फरार महिला आरोपी को करीब 21 साल बाद सदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गड्डीगोदाम इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपी महिला नाम और पते बदलकर रह रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आशीष द्विवेदी और पुष्पा पुल्लीवार के खिलाफ सदर थाने में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने 38 हजार रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज कराया था।
आरोपियों ने इस व्यक्ति की तरह कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी की थी। इस प्रकरण में सदर थाने में एक पीड़ित ने शिकायत की, तो धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। तब सदर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जमानत मिलने पर पुष्पा पुल्लीवार फरार हो गई थी। आरोपी पुष्पा को न्यायालय ने फरार आरोपी घोषित कर दिया था, तब से सदर पुलिस इस महिला की तलाश में थी। आखिर सोमवार को इस महिला को गड्डीगोदाम परिसर से गिरफ़्तार कर लिया गया। सदर के वरिष्ठ थानेदार मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।