Mumbai News: अमेरिका की कार्रवाई - लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई कैलिफोर्निया में पकड़ाया
- सलमान फायरिंग केस और बाबा हत्याकांड में है आरोपी
- लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई हिरासत में कैलिफोर्निया से लिया गया
Mumbai News : साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका पुलिस ने कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया है। अलमोल अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग और राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में आरोपी है। अनमोल को हिरासत में लिए जाने के बाद अब भारत सरकार और भारतीय जांच एजेंसियों की कोशिश उसे जल्द से जल्द प्रत्यर्पित करके देश लाने की होगी। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय और जांच एजेंसियां अमेरिकी जांच एजेंसियों के संपर्क में हैं, हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि नहीं की है। अनमोल के खिलाफ दो सप्ताह पहले गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।ऐसा माना जा रहा है किइसी आधार परउसे हिरासत में लिया गया है। दरअसल कुछ दिनों पहले ही अमेरिका की ओर से मुंबई पुलिस को अनमोल के उसके क्षेत्र में ट्रेस होने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस संबंध में प्रस्ताव भी भेज दिया था। सूत्रों के मुताबिक उसे वापस लाने के प्रयासों के सकारात्मक परिणाम दिखने लगा है। दो सप्ताह पहले महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की विशेष अदालत ने अनमोल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
अनमोल बिश्नोई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से दर्ज दो मामलों के अलावा 18 अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। हाल ही में एनआईए ने अनमोल की गिरफ्तारी में मदद करने वालेको 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की थी। अनमोल 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा हुआ था। आरोप है कि वह फर्जी पासपोर्ट के जरिये भारत से भागा था।