ट्रक की टक्कर से युवक की मृत्यु, पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
गोंदिया ट्रक की टक्कर से युवक की मृत्यु, पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर पुलिस थानाअंतर्गत प्रभात टॉकीज के सामने स्थित मोदी पेट्रोल पंप समीप मार्ग पर ट्रक की टक्कर से 25 से 30 वर्षीय युवक की मौत हो जाने का मामला सोमवार 19 सितंबर की सुबह 11 बजे के दौरान सामने आया है। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लिया है। मृत युवक की पहचान नहीं हो पायी है। मामले की जांच में जुटी पुलिस परिसर के सीसीटीवी खंगाल रही थी। घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि दुर्घटना ट्रक से हुई है। मामला संदिग्ध होने से शाम देर तक दर्ज नहीं किया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के गुरुनानक गेट समीप के मोदी पेट्रोल पंप, एचडीएफसी मार्ग पर सोमवार की सुबह 11 बजे ट्रक की टक्कर से अज्ञात 25 से 30 वर्षीय युवक की मृत्यु हुई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मृतक के शव को जिला केटीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा है। युवक अज्ञात बताया गया है। युवक की पहचान शाम देर तक नहीं हो पायी। पुलिस ने सोशल मीडिया ग्रुप पर मृतक की फोटो को वायरल किया। मृतक की पहचान करने तथा दुर्घटना का कारण जानने के प्रयास में पुलिस परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी।
दोपहर करीब 3 बजे के दौरान मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में युवक दुर्घटना के कुछ देर पहले ट्रक के करीब टहलता नजर आया। वहीं ट्रक गुजरने के बाद सड़क पर रक्तरंजित अवस्था में पड़ा नजर आया। युवक गश खाकर गिरा या ट्रक के पिछले चक्के से टकराकर उसकी मृत्यु हुई है। अब तक पुलिस ने मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं किया है। मामला संदिग्ध होने से शाम देर तक दर्ज नहीं किया गया। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक गराड कर रहे है।