प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 28 हजार 452 घरों का काम पूरा

निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 28 हजार 452 घरों का काम पूरा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-06 13:29 GMT
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 28 हजार 452 घरों का काम पूरा

डिजिटल डेस्क, अकोला। प्रधानमंत्री घरकुल योजना के माध्यम से आम नागरिकों का घर का सपना पूरा हो इसके लिए लाभार्थियों को घरकुल योजना के तहत आर्थिक मदद की जाती है। इस वर्ष भी अकोला जिले में प्रधानमंत्री घरकुल योजना के माध्यम से घर बनाने का सपना पूरा करने के लिए शासन की ओर से सहायता की जा रही है। प्राप्त जनकारी के अनुसार इस बार जिले का 43 हजर 859 घर बनाने का टार्गेट रखा गया था। किन्तु शासनक की ओर से 38 हजार 601 घर बनाने को मंजूरी प्रदान की गई। इसके अंतर्गत 37821 लाभार्थियों को शासन की ओर से पहली किश्त अदा की गई।

इस निधि से 28471 लाभार्थियों ने अपने घरों का काम मुकम्मल किया जबकि 10130 घर अब भी अधूरे होने की जानकारी है।
आर्थिक रुप से पिछड़े लाभार्थियों को का प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से घर का सपना शासन की ओर से पूरा किया जा रहा है। नागरिकों को अपने हक का घर उपलब्ध हो इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार घरकुल निर्माण के लिए आर्थिक रुप से मदद करते हैं। वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण क्षेत्र) के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो 780 ग्रामीण लाभार्थियों को पहली किश्त अदा करनी बाकी है जबकि 10 हजार 130 घर अधूरे है। 28471 घरों का काम ग्रामीण क्षेत्र में मुकम्मल हो गया।

अकोला, अकोट में 2 हजार से अधिक घरों के काम अधूरे { जिप की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में घर बनाने के सबसे ज्यादा काम अकोला व अकोट में रुके पड़े हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोला में 2052 घर जबकि अकोट में 2020 घरों का काम अब भी अधूरा है। यानी इन दोनों तहसीलों में ही 40 प्रतिशत काम अधूरे हैं।

37,821 लाभार्थियों को पहली किश्त अदा } प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शासन की ओर से दी जानेवाली सहायता राशि की पहली 37 हजार 821 लाभार्थियों को अदा की जा चुकी है। जबकि 780 लाभार्थियों को अब भी पहली किश्त की प्रतीक्षा है। इसमें अकोला में 181, अकोट में 78, बालापुर में 110, बार्शिटाकली में 08, मूर्तिजापुर में 114, पातूर में 181 व तेल्हारा में 108 लाभार्थियों को अब तक पहली किश्त का लाभ नहीं मिला है।

 

 

Tags:    

Similar News