तीसरी संतान होने पर महिला पुलिस पटेल बर्खास्त
गोंदिया तीसरी संतान होने पर महिला पुलिस पटेल बर्खास्त
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। तहसील अंतर्गत नवरगांवकला में पुलिस पटेल के पद पर कार्यरत महिला पुलिस पटेल को तीन संतान होने के कारण उपविभागीय दंडाधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी द्वारा पुलिस पटेल पद से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है। पुलिस पटेल महिला कर्मी का नाम नवरगांवकला निवासी कविता विजेंद्र डहाट बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया तहसील के ग्रामीण पुलिस थानाअंतर्गत ग्राम नवरगांवकला आता है। नवरगांव ग्राम के लिए महिला पुलिस पटेल पद पर कविता डहाट की नियुक्ति की गयी थी। नियम के तहत सरकारी सेवा में काम करनेवाले लोकसेवकों को नियम 2005 के तहत तीन संतान नहीं होना चाहिए। तीन संतान नहीं होने का प्रतिज्ञापत्र अर्थात छोटे परिवार का प्रतिज्ञापत्र लिखकर देना आवश्यक होता है, लेकिन महिला पुलिस पटेल कविता डहाट ने नियम 2005 के प्रतिज्ञापत्र नमूना (अ) शपथपत्र में झूठी जानकारी देकर शासन को गुमराह किया है। इस तरह की शिकायत ग्राम के अनिल मेश्राम तथा अन्य ग्रामीणों ने उपविभागीय अधिकारी से की थी। जिसकी जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी तथा तहसीलदार के माध्यम से की गयी। जांच में तीन अपत्य होने का खुलासा हुआ। जिस पर उपविभागीय दंडाधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी द्वारा आदेश पारित किया गया कि नियमों का उल्लंघन करने पर नियमों के तहत पुलिस पटेल पद से कविता डहाट को सेवा से बर्खास्त किया जा रहा है। इस तरह का आदेश पारित किया गया है।