जहां नशा नहीं करने शपथ ली वहीं धधक रही भट्टियां
पुलिस की मुहिम को पलीता लगा रहे माफिया जहां नशा नहीं करने शपथ ली वहीं धधक रही भट्टियां
डिजिटल डेस्क कटनी । मद्य निषेध सप्ताह के तहत जिले भर में पुलिस द्वारा शिविर आयोजित कर लोगों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई जा रही है। यहां दिन में पुलिस शपथ दिलवाती हैं वहां रात के अंधेरे में महुआ शराब की भट्टियां धधकती हैं। पुलिस अधीक्षक ने करहिया कला से नशामुक्ति अभियान की शुरूआत की थी उसी गांव में बीते दिवस आबकारी विभाग ने दबिश देकर भारी मात्रा में महुआ लाहन जब्त किया। तीन दिनों में ही आबकारी विभाग ने इतना महुआ लाहन जब्त किया, जिससे डेढ़ हजार लीटर कच्ची शराब बनाई जा सकती थी। तीन दिन में आबकारी विभाग की टीम ने एक दर्जन गांवों में दबिश देकर 3780 क्विंटल महुआ लाहन नष्ट कराया एवं 62 लीटर शराब जब्त की। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई गई है। शुक्रवार को आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद ने ग्राम नेगवां, भटिया मोहल्ला तेवरी एवं सिहुड़ी में 1455 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त करके नष्ट कराया। इतने लाहन से लगभग 364 लीटर मदिरा बनाई जा सकती थी। यहां से 38 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर 9 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इसी तरह आबकारी वृत्त बहोरीबंद के ग्राम करहिया, मतवारीहार, केमोरीहार, रेपुरा हार तथा बिलहरी मोड़ में 1215 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर नष्ट कराया। इतने लाहन से 304 लीटर मदिरा बनाने की तैयारी थी। यहां से 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब भी जब्त की। वहीं कटनी शहरी सीमा के आधारकाप में भी तीन दिन पहले 1110 किलोग्राम महुआ लाहन एवं छह लीटर महुआ शराब जब्त की थी।