चार मंडलों में हुई अतिवृष्टि से किसानों में चिंता की लहर

अकोला चार मंडलों में हुई अतिवृष्टि से किसानों में चिंता की लहर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-10 12:13 GMT
चार मंडलों में हुई अतिवृष्टि से किसानों में चिंता की लहर

डिजिटल डेस्क, अकोला. जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हो रहा है। विगत 24 घंटे में हुई बारिश में 20.4 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई। जिले के चार राजस्व मंडल में पुन:ह अतिवृष्टि होने के कारण फसल बारिश के पानी में डूब गई है। जिले के वाडेगांव राजस्व मंडल 68 मिलीमीटर, अडगांव में 90.5, हिवरखेड में 72.3 तथा महान राजस्व मंडल में 65.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज ककिया गया। आगामी चार दिनों तक बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने दी है। जिले के किसानों में नकद फसल के रूप में सोयाबीन प्रचलित है। इन दिनों फसल निकालने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल निकालकर खेतों में ढेर लगाया गया है। गुरूवार की सुबह से मौसम में हुए बदलाव के कारण बारिश आरंभ हो गई थी। यह बारिश कुछ क्षेत्रों में अधिक तथा कुछ क्षेत्रों में कम दर्ज की गई। जिले में हो रही बारिश के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीर दिखाई देने लगी है। जिन किसानों ने खेतों से सोयाबीन की फसल निकालकर खेतों में ढेर लगा दिया था। वे किसान फसल को बारिश के पानी से बचाने के लिए प्लास्टिक पन्नी के लिए भागदौड़ करते हुए दिखाई दिए।

खरीफ फसल के मौसम में अधिकतर किसान सोयाबीन की फसल पर निर्भर करते हैं किंतु हो रही बारिश के कारण किसानों में चिंता की लहर फैल गई है। वहीं दूसरी हो रही बारिश आगामी रब्बी मौसम के लिए लाभदायक होने की बात कुछ किसानों द्वारा कही जा रही है। लेकिन इन दिनों हो रही बारिश के कारण किसानों के खरीफ मौसम में निकाली गई सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण आर्थिक नुकसान की संभावना काफी बढ गई है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। गुरूवार से हो रही बारिश के कारण चार राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि की स्थिति निर्माण हो गई है। 

Tags:    

Similar News