खाद्य स्टाल्स पर घरेलू गैस का इस्तेमाल, विशेष पुलिस दल ने जब्त किए सिलेंडर की कार्रवाई
अकोला खाद्य स्टाल्स पर घरेलू गैस का इस्तेमाल, विशेष पुलिस दल ने जब्त किए सिलेंडर की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, अकोला. जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष पुलिस दल ने मंगलवार को जिला महिला अस्पताल के आस पास घरेलू रसोई गैस का इस्तेमाल कर होटलों में चाय, कॉफी व अन्य खाद्य पदार्थ बनाने वालों पर कार्रवाई की। इस परिसर में कई दिनों से व्यवसायिक गैस की जगह घरेलू रसोई गैस का इस्तेमाल व्यवसाय करने के लिए यह लोग कर रहे थे। पुलिस को जानकारी मिली जिसके कारण विशेष पुलिस दल ने मंगलवार को इस परिसर में छापे मारी कर सात घरेलू सिलेंडर व छह गैस सिगड़ियां जब्त की। जीवनावश्यक वस्तू अधिनियम के तहत इस मामले में कार्रवाई की गई। पुलिस ने बाबाराव वामन मनवर, शंकर गणेश वडतकर, रतन संदीप भिसे, संतोष रमेश चतुर, सुखदेव आत्माराम हमाने, दिनेश सुरेश सारसट पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस के हाथ कुल 27 हजार रूपए की सामग्री लगी जो पुलिस ने जब्त कर ली। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील व उनकी टीम ने अंजाम दी।