दो खिलाड़ियों का बंगलुरु आईपीएल 2023 के लिए चयन

अकोला दो खिलाड़ियों का बंगलुरु आईपीएल 2023 के लिए चयन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-21 12:05 GMT
दो खिलाड़ियों का बंगलुरु आईपीएल 2023 के लिए चयन

डिजिटल डेस्क, अकोला. स्थानीय क्रिकेट क्ल्ब के दो खिलाड़ियों का आयपीएल 2023 के लिए चयन किया गया। उक्त मैंच के लिए दिसंबर माह में बेंगलोर में ऑक्शन होने वाला है। अकोला के दो खिलाड़ियों का आयपीएल टीम में चयन होने पर क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष् की लहर दिखाई दे रही है। क्रिकेट क्लब तथा विदर्भ क्रिकेट संगठन के मध्यम गति के बॉलर तथा आक्रमक बैट्समैन के रूप में परिचित दर्शन नलकांडे व ओपनर बैट्समैन के रूप के खेलने वाले अथर्व तायडे का वर्ष 2023 में आयोजित होने  वाले आयपीएल स्पर्धा के लिए गुजरात टायसन व किंग्स इलेवन पंजाबकी टीम में अपना स्थान बना लिया है। दिसंबर माह में बैंगलोर में खिलाड़ियों का चयन करने के लिए आक्शन होने वाला है। बता दे कि दर्शन नलकांडे का आयपीएफ मेच के लिए 5 वीं बार चयन हो रहा है। इसके पूर्व 3 सिझन में दर्शन ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। विगत सिझन में गुजरात टायटन टीम की ओर से दो मैच में उत्कृष्ठ बॉलिंग की है। दर्शन ने इसके पूर्व 14, 16, 19, 23 स्पर्धा में विदर्भ तथा मध्य विभाग टीम का प्रतिनिधित्व कियाहै। इसके साथ 19 वर्षीय गुट में भारतीय टीम की ओर से इंग्लैंड में कसौटी तथा एशिया कप के लिए मलेशिया में 19 वर्षीय आयु गुट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा वे पांच साल से रणजी ट्राफी का प्रतिनिधित्सव कर रहे है। विगत सिझन में दर्शन ने मुश्ताक अली टी 20 स्पर्धा में कर्नाटक के खिलाफ खेलते हुए चार बॉल में चार विकेट लेकर भारत में दूसरा तथा विश्व में 9 वां बॉलर के रूप में रिकार्ड बनाया है। अथर्व तायडे ने दूसरी बार पंजाब टीम की ओर से आयपीएफ स्पर्धा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। उम्मीद है कि इस बार उसे प्लेयिंग इलेवन में खेलने का अवसर मिलेगा। 
    

अर्थव ने इसके पूर्व 16, 19, 23 वर्ष आयु गुट में विदर्भ व मध्य विभाग की टीम  के अलावा 19 व 23 वर्ष आयु गुट तथा रणजी व इराणी ट्राफी  में भारतीय टीम की कमान संभाली है। अथर्व के नेतृत्व में विदर्भ टीम ने 19 वर्षीय आयु गुज में विजेता पद प्राप्त किया। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने मुश्ताक अली व विजय हजारे स्पर्धा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ियों का आयपीएल टीम में चयन होने पर अकोला क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी।

Tags:    

Similar News