वृध्द की हत्या में शामिल मास्टर माइंड समेत दो गिरफ्तार
पर्दाफाश वृध्द की हत्या में शामिल मास्टर माइंड समेत दो गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अकोला। सावरगांव से बुलढाणा मार्ग के जंगलों में मिली लाश की वैद्यकीय जांच के बाद हत्या किए जाने की बात उजागर हुई थी। पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी। इसी बीच स्थानीय अपराध शाखा के दल ने जांच करते हुए इस हत्याकांड के रहस्य को उजागर कर हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त समेत एक विधि संघर्ष बालक को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
कम दाम पर सोना देने का मृतक ने दिया था झांसा
पुलिस की गिरफ्त में फंसे सागर लटके ने जांच दल को बताया कि मृतक पवार ने उन्हें कम दामों पर सोना देने का झांसा दिया था। जिससे उन चारों ने उसे 20 हजार रूपए दिए थे, तय समय पर सोना मांगने जाने पर मृतक ने और 20 हजार रूपए की मांग की जिसे अदा कर दिया गया था। जिसके बाद से मृतक उसे सोना देने में टालमटोल कर रहा था। 3 जनवरी को खेत में फिर से उनका मृतक के साथ विवाद हुआ। विवाद के दौरान उसने मृतक के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी तथा अपने माल ढुलाई करने वाले वाहन क्रमांक एम एच 05 ई एल 2371 में डालकर सबूत मिटाने के उद्देश्य से जंगल में फेंक दिया।
ऐसे उजागर हुआ मामला
3 जनवरी को मेहकर तहसील के ग्राम सेंदला निवासी 60 वर्षीय सदाशिव तुलसीराम पवार गायब हो गए थे। इस मामले में जानेफल पुलिस ने शिकायत के आधार पर 5 जनवरी को गुमशुदगी का मामला किया था। 11 जनवरी को चान्नी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले सावरगांव से बुलढाणा की ओर जाने वाले मार्ग के जंगलों में सड़ी गली अवस्था में एक लाश मिली थी। जांच में मृतक की पहचान गुमशुदा पवार के रूप में हुई थी। वैद्यकीय ब्यौरे में मृतक के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किए जाने के कारण मौत होने की पृष्टि हुई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत नेबताया कि हत्या का मामला दर्ज होने के पश्चात स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले की अगुवाई में पुलिस उपनिरीक्षक मुकूंद देशमुख ने अपने सहयोगी शेख हसन, श्रीकांत पातोंड, दत्तात्रय ढोरे, विशाल मोरे, रवि पालीवाल, संदीप ताले, वाहन चालक, अक्षय बोबडे,विजय कबाले, सायबर के गोपाल ठोंबरे, गणेश सोनोने के साथ घटना की जांच आरंभ कर दी थी। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि मृतक पवार के साथ सागर देवीदास लटके, मंगेश सुरेश पायघन, गोपाल श्रीकृष्णा बहादुरे तथा एक विधि संघर्ष बालक के साथ आर्थिक लेनदेने को लेकर विवाद चल रहा था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने छानबीन कर सागर देवीदास लटके तथा विधि संघर्ष बालक को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली।