फल-सब्जियों के बहाने की जा रही थी बैलों की तस्करी, एक्सीडेंट के बाद खुलासा

फल-सब्जियों के बहाने की जा रही थी बैलों की तस्करी, एक्सीडेंट के बाद खुलासा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-25 11:38 GMT
फल-सब्जियों के बहाने की जा रही थी बैलों की तस्करी, एक्सीडेंट के बाद खुलासा

डिजिटल डेस्क मंडला। महाराजपुर थाना क्षेत्र के बंजर पुल से पास रात्रि के दौरान ट्रक दुघर्टनाग्रस्त हो गया। जिसके बाद राज खुला, ट्रक में बैल ठूंस-ठूंस कर भरे थे, उपर से बोरा और गाजर रखी थी, जिससे किसी को कोई शक ना हो, लेकिन एक्सीडेंड होने के बाद पकडऩे के डर से आरोपी फरार हो गए। सुबह गौ सेवक रक्तदान संगठन और पुलिस ने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। एक बैल की मौत हो चुकी है। दो घायल है। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं ने तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रात्रि करीब 12 बजे ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर टकरा गया,जिससे ट्रक बंजर पुल में फंस गया। ट्रक का एक चका भी निकल गया। इस ट्रक को छोड़कर चालक परिचालक फरार हो गया। ट्रक में ऊपर से बोरे भरे थे,और गाजर रखी गई थी, लेकिन अंदर राज छिपा था,ट्रक में 30 बैल सालीवाह और गिर नस्ल के ठंूस-ठूंस कर रखे गए थे, वाहन जांच के दौरान पकड़े ना, इसके लिए बोरे और गाजर लगाई गई थी। ट्रक रात में अंधेरे में निकाला जा रहा था। लेकिन वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो गया। राज खुलने के डर से पशु तस्कर फरार हो गए।
सुबह ट्रक दुघर्टनाग्रस्त देखकर पुलिस को सूचना दी गई। ट्रक के अंदर मवेशी की आवाज सुनकर शक हुआ और गौसेवा रक्त दान संगठन को महाराजपुर के समाज सेवी मनीष तिवारी के द्वारा जानकारी दी गई। पुलिस और संगठन के लोगो ने बोरे हटाए तो आवाक रह गए। इसके गिर और सालीवाल नस्ल के तीस बैल भरे गए थे। जगह नहीं होने के कारण बैल आपस मे टकरा रहे थे, जिससे एक बैल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। दो अन्य बैल घायल है। गौसेवा और रक्तदान संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप चंद्रोल, राहुल जैन, सोमिल रावत, बंटी जैन, रूपेश जैन, अभिनेश अग्रवाल शैलेश निक्की आशीष ने पुलिस के साथ ट्रक से बैल बाहर निकाले। बैलों को और चोट ना आये, इसके लिए रेत बिछाई गई। मवेशियों को निकालकर सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही है।
 वाहन में निकली तीन नबंर प्लेट
ट्रक से पशु तस्करी लंबे समय से चलने की संभावना है, वाहन में चार नम्बर प्लेट मिली है। जिससे अंदेशा है कि नंबर बदलकर वाहन चलाते है। ट्रक में आरजे 26 जीबी 0786 की नबंर प्लेट लगी थी, इसके अलावा आरजे 14 एवजी 9231, जीबी 5525 की नम्बर प्लेट मिली है। पुलिस अब वाहन के सही नंबर का पता कर कार्रवाई करेगी।
इनका कहना है
वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो गया, इसमें 30 बैल भरे थे, मामला दर्ज किया गया है, जांच कर रहे है।
संदीप पवार, टीआई महाराजपुर

 

Similar News