शिकारियों के फंदे से बचा तो प्लांटेशन की फेंसिंग में फंस गया था तेंदुआ
वन संरक्षण अधिनियम का मामला दर्ज शिकारियों के फंदे से बचा तो प्लांटेशन की फेंसिंग में फंस गया था तेंदुआ
डिजिटल डेस्क,कटनी। विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत कन्हवारा पंचायत के पोड़ी जंगल में वन्य प्राणियों के शिकार के लिए फंदा लगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा गया, जहां से आरोपी कमल सिंह (35) निवासी माहौरी को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के मामले में जेल भेज दिया गया है। यह मामला चार दिन पहले 6 जनवरी से जुड़ा हुआ है। पोड़ी आरएफ सर्किल क्रमांक 84 के प्लांटेशन के तार फेसिंग में चार वर्षीय नर तेंदुआ फंसा हुआ था। जानकारी लगने पर वन विभाग की टीम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के माध्यम से रेस्क्यू चलाते हुए तेंदुए को तार फेसिंग से अलग करते हुए सुरक्षित निकाला था। जांच में गए वन विभाग के अधिकारियों को यह संदेह हुआ था कि यहां पर शिकारियों ने फंदा भी बिछा रखा था। दूसरे दिन 7 जनवरी को जबलपुर से डॉग स्कावड टीम यहां पर पहुंची थी। एक किलोमीटर के एरिया में सर्चिंग अभियान चलाने के दौरान यहां पर फंदे भी मिले थे। पूछताछ के बाद वन विभाग फंदा लगाने वाले आरोपी को तीसरे दिन खोज ली। बताया जाता है कि इस मामले में एक अन्य संदेही का भी नाम शामिल आया है, जो फिलहाल वन विभाग की पकड़ से काफी दूर है।