ट्रांसपोर्टर पर 4.78 लाख रुपए का लगाया जुर्माना
कटनी ट्रांसपोर्टर पर 4.78 लाख रुपए का लगाया जुर्माना
डिजिटल डेस्क,कटनी। कुठला बायपास में एसजीएसटी की टीम ने अमान्य जीएसटी नंबर और कच्चे बिल पर सामग्री के परिवहन के मामले में दीपक ट्रांसपोर्ट पर 4 लाख 78 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। चालान के माध्यम से राशि चुकाने के बाद सामग्री सहित वाहन को छोड़ दिया गया है। गौरतलब है कि नवंबर में भी एसजीएसटी ने इसी ट्रांसपोर्टर के यहां पर एक गुटखा से भरा वाहन पकड़ा था। तीन से चार दिन चली जांच में ट्रांसपोर्टर व्यापारी का नाम नहीं बता सका था।
जिसके बाद एसजीएसटी टीम ने ट्रांसपोर्टर पर ही कार्यवाही की थी। जिस बिल में इलेक्ट्रिानिक और अन्य सामग्री मंगाई गई थी। उक्त जीएसटी का बिल दिल्ली का रहा। पोर्टल से जब अधिकारियों ने मिलान किया तो पाया कि यह अमान्य जीएसटी नंबर है। आठ दिनों में दोनों वाहनों पर एसजीएसटी की टीम कार्यवाही कर चुकी है। वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की नियमित कार्यवाही आगामी समय में भी चलेगी। जांच के दौरान यदि किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाएगी तो संबंधित ट्रांसपोर्टर के ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा।