अवैध शराब की ढुलाई, चार आरोपियों से 1.57 लाख का माल जब्त
छापामारी अवैध शराब की ढुलाई, चार आरोपियों से 1.57 लाख का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, अकोला। जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्यान्वित विशेष दल प्रमुख विलास पाटील अपने सहयोगियों के साथ तेल्हारा परिसर में गस्त लगा रहे थे। इसी बीच उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि उकली बाजार परिसर निवासी तीन युवक दो दुपहिया वाहनों पर अवैध रूप से शराब की पेटियां लेकर जा रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने कर्मचारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश मिलते ही दल ने जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से देशी शराब समेत 1 लाख 54 हजार 400 रूपए का माल जब्त कर लिया। दल ने दूसरी कार्रवाई खदान पुलिस थाने में अंजाम देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1560 रूपए की शराब जब्त की।
पैदल जा रहा आरोपी दबोचा
खदान पुलिस थाने की सीमा में आने वाले मलकापुर के पास विशाल राजू बागडे अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। ऐसी जानकारी विशेष दल को मिलते ही दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 22 बोतल शराब मूल्य 1560 रूपए का जब्त कर लिया। दल की शिकायत पर दोनों मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया।
वाहन पर ला रहे थे शराब
विशेष दल को जानकारी मिली थी कि उकली बाजार मिलिंद नगर निवासी 26 वर्षीय वैभव रामबालसिंग राजपूत, 24 वर्षीय रोशन रविंद्र साठे तथा राम शंकर घुगल शराब की पेटियां लेकर आ रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर दल ने उकली बाजार मार्ग पर नाकाबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से देशी शराब की 4 पेटियां मूल्य 11 हजार 460 रूपए तथा 50 हजार मूल्य की दुपहिया वाहन क्रमांक एम एच 30 बीएफ 7905 व एम एच 30 बीएम 3874 मूल्य 90 हजार तथा शराब की एक पेटी मूल्य 2880 समेत 1 लाख 54 हजार 400 रूपए का माल जब्त किया।