समृध्दि महामार्ग के इंटरचेंज पर सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी
शेलूबाजार समृध्दि महामार्ग के इंटरचेंज पर सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी
डिजिटल डेस्क, शेलूबाजार. अकोला-शेलूबाजार मार्ग पर समृद्धी महामार्ग के इंटर चेंज स्थित टर्निंग पर सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोथली का किसान अपनी सोयाबीन एक ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर शेलुबाजार ले जा रहा की समृद्धी महामार्ग के इंटर चेंज के समीप टर्निंग पर सामने से वाहन आने के कारण ब्रेक लगाने पर सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी हो गई । इस समय किसान अकेला ही होने से घबरा गया । साथही यातायात की समस्या भी निर्माण हुई । श्रीमती सालुंकाबाई राऊत महाविद्यालय के आपदा व्यवस्थापन बचाव पथक के सदस्यों को सूचना मिलने पर वे तत्काल मौके पर पहुंचे और मार्ग की यातायात को दूसरे इंटर चेंज से भेजकर सबसे पहले यातायात सुचारु की । बाद में पलटी ट्राली के सोयाबीन के बोरे एक ओर कर ट्राली को सीधा किया । इस हादसे मंे किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई लेकिन सोयाबीन के लगभग 10 से 15 बोरे पुरी तरह फट गए । पथक के सदस्य ओम वानखडे, सचिन राठोड, अभिषेक ठाकरे, सुमित राठोड, राहुल साखरे ने सहयता कार्य किया ।