रेत की अवैध ढुलाई करते ट्रैक्टर पकड़ा, राजस्व दस्ते की कार्रवाई
कार्रवाई रेत की अवैध ढुलाई करते ट्रैक्टर पकड़ा, राजस्व दस्ते की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर पातुर्डा बु. अवैध तौर पर रेत की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने कुंदेगांव से अास्वांद मार्ग पर पिछा कर शुक्रवार की रात ११ बजे पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात ११ बजे महिंद्र कंपनी के ट्रैक्टर क्रमांक एमएच ३० एझेड ९८८३ में एक ब्रास रेत की अवैध तौर पर ढुलाई की जा रही थी। वान नदीपात्र से रेत का उत्खनन किया जा रहा था, उसी तरह रेत माफियों व्दारा संबधित विभाग के कर्मचारियों का लोकेशन लिया जा रहा था। जिस कारण राजस्व विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचने के पहले ही उक्त रेत माफीया अपने वाहन लेकर भाग जाते थी। इस बीच दि १८ नवम्बर की रात ११ बजे उपविभागीय अधिकारी वैशाली देवकर के मार्गदर्शन में पातुर्डा राजस्व मंडल अधिकारी एवं तलाठी ने संयुक्त रूप से इन रेत माफीयों पर ध्यान रखते गस्त शुरू की। इस समय एमएच ३०-एझेड ९८८३ क्रमांक के ट्रैक्टर में रेत की ढुलाई शुरू थी, उक्त ट्रैक्टर का पिछा कर पकड़ने पर उसमें एक ब्रास अवैध रेत नजर आई। पंचनामा कर उक्त वाहन कब्जे में लिया गया। उक्त ट्रैक्टर संदिप वसमेश्वर मिटकर निवासी तेल्हारा के मालकी का होने का पता चला। जिस पर चालक अनिल चव्हाण निवासी तेल्हारा यह था। उक्त वाहन जब्त कर तामगांव पुलिस थाने में जमा किया गया हैं, इस समय पातुर्डा राजस्व मंडल के मंडल अधिकारी हरि उकर्डे, तलाठी एस.एस.पागोरे, आर. व्ही. तांबट, पी.बी. जाधव, अविनाश खरे, कोतवाल सतीश इंगले उपस्थित थें।