प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

जांच शुरु प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-12 12:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, संग्रामपुर पातुर्डा बु.| ससुराल के लोगों की तकलीफ से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का घटना तहसील के ग्राम वरवट बकाल में घटी। मामले में मृतक के भाई ने दी शिकायत पर पति समेत ससुराल के लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम वरवट बकाल निवासी मिना मंगेश टाकलकार (२५) ने ससुराल के लोगों के तकलीफ से तंग आकर रहते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। इस मामले में मृतक के भाई ने तामगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, शादी में दहेज कम देने के कारण पर से बहन मिना को उसका पति, सास, ससुर तथा देवर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थें। जिससे तंग आकर बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की।

इस आशयक की शिकायत पर से पुलिस ने आरोपी मंगेश किसन टाकलकार(पती)0, किसन टाकलकर (ससुर), सरुबाई टाकलकार (सास), संदीप टाकलकर( देवर) सभी निवासी वरवट बकाल के खिलाफ धारार ४९८ (अ) , ३०६ के तहत अपराध दर्ज किया हैं। पति मंगेश किसन टाकलकार को गिरफ्तार किया है। सास, ससुर एवं देवर फरार हैं। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक श्रीकांत विखे कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News