गाँव में बाघ और तेंदुआ की दहशत...! चार दिन में 6 मवेशियों का शिकार

गाँव में बाघ और तेंदुआ की दहशत...! चार दिन में 6 मवेशियों का शिकार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-16 17:11 GMT
गाँव में बाघ और तेंदुआ की दहशत...! चार दिन में 6 मवेशियों का शिकार



डिजिटल डेस्क शहडोल। जैतपुर फॉरेस्ट अंतर्गत ग्राम पंचायत मलैयाकुंड के ग्राम करहीटोला एवं झरिया गांव में वन्य प्राणियों का आतंक छाया हुआ है। पिछले 4 दिन के अंदर 4 बैल तथा दो गायों का शिकार हो चुका है। बीते 10 मार्च को झरिया निवासी सिरपाल पाव के दो बैल तथा दो गाय का शिकार किसी वन्य प्राणी ने कर लिया। इसके अलावा सोमवार को रात्रि में फिर से दो बैलों का शिकार किया गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि करहीटोला निवासी नंदउआ पाव के दो ही बैल थे। गांव वालों का कहना है कि चार बैलों  का एक साथ शिकार कोई छोटा मोटा जानवर नही कर सकता है। आशंका है कि बाघ या फिर तेंदुआ ही हो सकता है। इस विषय में जैतपुर रेंजर सलीम खान से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि यह हरकत तेंदुआ एवं लकड़बग्घा का हो सकता है। लेकिन गांव वाले मानने को तैयार नहीं है। उनका मानना है कि बाघ या फिर तेदुआ होगा। फिलहाल वन विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है।

Tags:    

Similar News