मुख्याध्यापक समेत तीन लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार, तुमसर तहसील के ग्राम सिहोरा में कारवाई
भंडारा मुख्याध्यापक समेत तीन लोग रिश्वत लेते गिरफ्तार, तुमसर तहसील के ग्राम सिहोरा में कारवाई
डिजिटल डेस्क, भंडारा। शाला छोड़ने का प्रमाणपत्र देने तीन हजार रुपयों की रिश्वत मांग कर ढाई हजार रुपयों की रिश्वत स्विकार करते हुए एंटी करप्शन विभाग ने मुख्याध्यापक, सहायक शिक्षक व लिपिक पर गुरुवार 21 जुलाई की शाम को कारवाई की। मामला तुमसर तहसील के ग्राम सिहोरा के महाराष्ट्र हायस्कुल व कनिष्ठ महाविद्यालय का है। आरोपियों में शाला के मुख्याध्यापक खेमराज मुरलीधर वासनिक (51), लिपिक सतीश शामलाल बिसेन (48), सहायक शिक्षक राजेश छत्रपति गजभिए (44) का समावेश है। शिकायकर्ता का बेटा यह शाला में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। शाला छोड़ने पर उसे बेटे को शाला छोड़ने का प्रमाणपत्र चाहिए था। इसके लिए मुख्याध्यापक वासनिक व लिपिक बिसेन ने तीन हजार रूपए की रिश्वत मांगी। पर मोल भाव के बात ढाई हजार रुपयों पर बात बनी। इसके लिए सहायक शिक्षक राजेश गजभिए ने मुख्याध्यापक वासनिक व लिपिक बिसेन के लिए ढाई हजार रुपयों की रिश्वत स्विकार की। भंडारा के रिश्वत प्रतिबंधक विभाग ने तीनों पर कारवाई कर उनके खिलाफ सिहोरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। यह कारवाई रिश्वत प्रतिबन्धक विभाग के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते, उप अधीक्षक महेश गीते के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक कमलेश सोनटक्के, अमित डहारे, सहायक फौजदार संजय कुरंजेकर, पुलिस हवालदार मिथुन चंदेवार, पुलिस नायक अंकुश गाढ़वे, पुलिस अमलदार चेतन पोटे, विष्णु वरठि, कुणाल कड़व, राजकुमार लेंढे, अभिलाषा गजभिए, दिनेश धर्मिक ने की। मामले की जांच पीआई कमलेश सोनटक्के कर रहे है।