Panna News: दो बाइकें आमने-सामने भिड़ी, बच्ची सहित छ: घायल, दोनों बाइको के चालको को आई गंभीर चोटें, शाहनगर से कटनी रेफर

  • दो बाइकें आमने-सामने भिड़ी, बच्ची सहित छ: घायल
  • दोनों बाइको के चालको को आई गंभीर चोटें
  • शाहनगर से कटनी रेफर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 11:03 GMT

Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पगरी-रगौली सडक़ मार्ग में रगौली टेक के स्थान पर दो बाइक आमने सामने भिड़ गई। बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत से सवार एक बच्ची सहित आधा दर्जन चोटिल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से घायल हुए दोनों मोटर साइकिल के चालकों बलीराम वर्मा पिता मौजीलाल वर्मा उम्र २८ वर्ष निवासी ग्राम सगरा पवई एवं लिली चौधरी पिता मंगलिया चौधरी उम्र २९ वर्ष निवासी ग्राम रगौली के उपचार के लिए कटनी रेफर कर दिया गया। वहीं दुर्घटना में चोटिल हुए चार अन्य जिसमें दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चालक लिली चौधरी की बेटी आस्था उम्र ०१ वर्ष, उसकी पत्नी अंजली उम्र २८ वर्ष, माँ मीरा चौधरी उम्र ६५ वर्ष का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर में किए जाने की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़े -रेलवे ट्रेक निर्माण में निकल रही हीरा चाल, नीलामी की मांग

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहनगर के ग्राम पगरी में हाई स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में निर्माता ठेकेदार के साइड इंजीनियर बलीराम वर्मा निवासी पगरा मुडवारी विकासखण्ड पवई शाम को स्कूल में निर्माण कार्य देखने के बाद अपने ग्राम रगौली के लिए अपनी बाइक से रवाना होकर अपने जीजा के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था वही एक अन्य दूसरी बाइक से रगौली निवासी लिली चौधरी उम्र २९ वर्ष अपनी बच्ची आस्था का उपचार कराने के लिए रगौली से अपनी पत्नी अंजली तथा माँ मीरा व बच्ची आस्था को बाइक में बैठाकर लमतरा जा रहा था। रास्ते में रगोली टेक में दोनो की बाइक अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गई जिसमें दोनों बाइक के सवार बाइक के साथ गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलने पर १०८ एम्बूलेंस वाहन के साथ ईएमटी शाहरूख खान व पायलट बृजेन्द्र दुर्घटना स्थल पहुंच गए और सभी पांच घायलों को उपचार के लिए शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ला गया।

यह भी पढ़े -उथली हीरा खदानों से मिले साढ़े तीन करोड़ से भी अधिक की हीरे होंगे नीलाम, जैम क्वालटी के ३२.८० कैरेट हीरे के साथ ५ अन्य बेहतरीन हीरे होंगे नीलामी का आकर्षण

Tags:    

Similar News