इन्दौर: सेज विश्वविद्यालय इन्दौर में एचआर समिट का आयोजन
जेन-ज़ेड स्टूडेंट्स ने भविष्य में टेक्नोलाॅजी, इनोवेशन्स के साथ ही आर्टिफिशिअल इंटेलीजेंस एंड आधुनिक टेक्नोलाॅजी एवं भविष्य में कॅरिअर अपाॅच्र्यूनिटी के गुर
इन्दौर। सेज विश्वविद्यालय, इन्दौर द्वारा एचआर समिट का सफ़ल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिसमें देश, विदेश एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के 100 से भी अधिक टेक्निकल, रिसर्च, ह्यूमन रिसर्च एक्सपर्ट्स, स्टेडेंट्स से रूबरू हुए एवं भविष्य के लिए वर्कफोर्स: 2030 की तैयारी के क्षेत्र में कार्य-योजना पर विचार, विमर्श और मंथन किया गया। सेज विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव डारेक्टर - साक्षी अग्रवाल बंसल ने अपनी विजनरी सोच और उत्साहवर्धक इरादों एवं नवीन विचारों से कार्यक्रम का आग़ाज़ किया। इस कार्यक्रम में कई एआई, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर्स, मीडिया फील्ड के एक्सपट्र्स शोध-क्षेत्र, स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य के लिए आधारभूत जानकारियां, सीवी निर्माण, आईक्यू, ईक्यू की आवश्यकता एवं अपनी फील्ड और सब्जेक्ट के बारे में नाॅलेज का आदान -प्रदान किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में के साथ की जाॅब, करिअर अपाॅच्र्यूनिटीज़ पर चर्चा, परिचर्चाएं एवं कार्यशालाएं आयोजित की गईं। विभिन्न आकर्षक सत्रों, पैनल चर्चाओं और नेटवर्किंग अवसरों ने शिखर सम्मेलन को शानदार सफलता दिलाई।
कार्यक्रम के संयोजक एवं सेज विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर - डाॅ. प्रतीक जैन ने बताया कि इस तरह का इन्दौर में ये पहला कार्यक्रम जिसमें वर्तमान जनरेशन के स्टूडेंट्स, युवाओं को नाॅलेज एक्सपट्र्स अपने ज्ञान, सोच और अनुभव के आधार पर इन्दौर सहित मध्य भारत के टेक्नोलाॅजी और इनोवेशन्स से जुड़े गुरूओं को सेज विश्वविद्यालय, इन्दौर ने एक साथ मंच प्रदान किया।
सेज विश्वविद्यालय के चांसलर एवं कार्यक्रम के आयोजक - इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने बताया कि सेज ग्रुप हमेशा की कुछ अलग और अनोखा करने एवं नवप्रर्वतन एवं समाज कल्याण के लिए प्रयत्नशील है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भी जेन-ज़ेड के स्टूडेंट्स को मिले भविष्य में टेक्नोलाॅजी, इनोवेशन्स के साथ ही आर्टिफिशिअल इंटेलीजेंस के साथ कॅरिअर की संभावनाओं एवं सपनों को जीने और पूरे करने के जुनून के साथ रणनीतिक विचार और सफलता के रहस्य। आज का कार्यक्रम मानव संसाधन और प्रतिभा प्रबंधन के लिए विचारों, ज्ञान के आदान-प्रदान और भविष्य-संचालित रणनीतियों से भरा दिन रहा, जो कि भविष्य में नई पीढी़ को मार्गदर्शित करता रहेगा एवं सेज विश्वविद्यालय, स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा,ज्ञान और प्लेसमेंट अपाॅच्र्यूनिटी प्रदान करता रहेगा।