ज्यादती का विरोध करने पर की थी महिला की हत्या
शहडोल ज्यादती का विरोध करने पर की थी महिला की हत्या
डिजिटल डेस्क,शहडोल। ग्राम सिंदुरी में महिला की हुई अंधी हत्या के मामले का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जान पहचान के दो लोगों ने ज्यादती का विरोध करने पर महिला की हत्या कर झाडिय़ों में छिपा दिया था। 17 जनवरी की सुबह महिला की लाश पाई गई थी। मर्ग जांच के दौरान मृतिका की पहचान सरिता सोनवानी 38 वर्ष पति पिन्टु बैरागी निवासी बिजली आफिस के सामने शहडोल के रूप में हुई। मृतिका का पीएम मेडिकल कॉलेज से कराया गया। डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु सिर में आई चोटों के कारण होना लेख किया गया। जिसकी प्रकृति होमीसाइडल है।
मर्ग जांच से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सरिता के सिर में चोट पहुंचा कर हत्या कर देना एवं शव को झाडियों में छिपा देना पाए जाने से अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 302, 201 ताहि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान मृतिका की मां ने बताया कि लक्ष्मण गुप्ता के जाने के लिए निकली थी। जिसकी पुष्टि के लिए लक्ष्मण गुप्ता से पूछताछ की गई। जिसके द्वारा सन्देहास्पद जवाब मिलने पर कड़ाई के साथ पूछताछ की गई। लक्ष्मण ने बताया कि अपने दोस्त मुन्ना सिंह के साथ मिलकर सरिता को शराब पिलाने के बहाने मोटर सायकल से सिन्दुरी के जंगल ले गया। उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। महिला ने पुलिस को बता देने की धमकी दी। जिस सिर में चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी।
छिपाने की नियत से शव झाडिय़ों में फेंक दिया। प्रकरण के दोनों आरोपी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता 42 वर्ष पिता बद्री प्रसाद गुप्ता निवासी बिजली आफिस के पास एवं मुन्ना सिंह 45 वर्ष पिता सिराजी सिंह दुर्गा मन्दिर के पीछे को गिरफ्तार कर लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में डीएसपी राघवेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी एसआई सुभाष दुबे, वैष्णवी पाण्डेय, एएसआई कामता पयासी, रामराज पाण्डेय, अमित दीक्षित, प्रआर. महेन्द्रपाल शुक्ला, लवकेश शुक्ला, ठाकुरदास, सुनील शर्मा, आर. उमेश तिवारी, रमेश पाटले, हृदेश आदि की भूमिका रही।